/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Durga-Pandal.webp)
CG Durga Pandal
हाइलाइट्स
बिलासपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा माता का पंडाल
2 लाख वर्गफीट में पंडाल बनाया गया
25 फीट ऊंची माता की प्रतिमा विराजमान
CG Durga Pandal: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा पंडाल बनकर तैयार है। यहां अरपा तट पर 2 लाख वर्गफीट में पंडाल बनाया गया है। पंडाल में 25 फीट ऊंची माता की आकर्षक प्रतिमा विराजमान की गई है।
यह आयोजन गोंडपारा सुभाष नगर के आदर्श दुर्गोत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है।
समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष पर खास आयोजन
समिति इस साल अपनी स्थापना के 50 साल पूरी कर रही है। स्वर्ण जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए इस बार समिति ने अरपा नदी तट पर राजस्थान की संस्कृति पर आधारित भव्य झलक वाले पंडाल का निर्माण कराया है।
[caption id="attachment_900231" align="alignnone" width="912"]
गोंडपारा सुभाष नगर के दुर्गा उत्सव में विराजी माता की प्रतिमा।[/caption]
नवरात्रि से पहले बना भक्तिमय माहौल
यहां नव दुर्गोत्सव की धूम 21 सितंबर से ही शुरू हो गई है। नवरात्र के एक दिन पहले अरपा तट पर जगराता कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक दुकालू यादव की प्रस्तुति दी गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं, नवरात्र के पहले दिन चुनरी यात्रा निकालकर देवी प्रतिमा की स्थापना की गई।
आयोजकों का दावा है कि यह दुर्गा पंडाल छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पंडाल होगा। इस बार नवरात्र महोत्सव को महाकुंभ की तर्ज पर मनाने की तैयारी की गई है। इसके लिए अरपा तट को सजाया गया है।
साथ ही यहां मेले का भी आयोजन किया गया है। यहां 10 दिन तक मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के साथ ही प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी, जिसमें देवी गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
[caption id="attachment_900232" align="alignnone" width="908"]
गोंडपारा सुभाष नगर के दुर्गा उत्सव में सजा पंडाल।[/caption]
10 दिनों तक विभिन्न आयोजन, झूला-मेला भी
नवरात्र पर्व का पहला दिन 21 सितंबर को है, जब यहां देवी प्रतिमा स्थापित कर महोत्सव की शुरुआत होगी। इसके पहले हरदेव लाल मंदिर से चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।
इसके साथ ही पूरे 10 दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन एक विशाल शोभा यात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पंडाल तक पहुंचेगी।
महोत्सव में छत्तीसगढ़ी कलाकारों के साथ-साथ कोलकाता, रायपुर, दुर्ग-भिलाई और अन्य शहरों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा भव्य झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति संगीत, रास-गरबा और देवी गीतों की महफिलें पूरे 10 दिन तक सजती रहेंगी।
राजस्थानी कलाकृतियों पर बना विशाल पंडाल
समिति ने इस बार के आयोजन को खास और आकर्षक बनाने के लिए राजस्थानी कलाकृतियों और महल जैसे पंडाल का निर्माण किया है। 2 लाख वर्गफुट में फैले इस पंडाल को बहुत सुंदर बनाया गया है। वहीं, पंडाल के अंदर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक के साथ झांकी और मंदिर जैसी सजावट की गई है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
[caption id="attachment_900233" align="alignnone" width="922"]
आकर्षक लाइटिंग से सजा अरपा तट।[/caption]
पहले दिन मां अरपा की भव्य महाआरती
अरपा अर्पण महाअभियान 'जन आंदोलन' परिवार हर साल की तरह इस साल भी मां अरपा की भव्य महाआरती का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन नवरात्रि के पावन पहले दिन 22 सितंबर को शाम 5 से 8 बजे तक अरपा तट पर होगा। महाआरती में बड़ी संख्या में मां अरपा के भक्त शामिल होंगे।
आयोजन समिति ने ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है। इसमें मातृ शक्ति पीली या लाल साड़ी में, बेटियां, बहनें लाल या पीले सलवार-सूट में और पुरुष वर्ग सफेद, पीले या लाल कुर्ता-पायजामा में उपस्थित होंगे।
ये भी पढ़ें: CG Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अब EOW कर रही गिरफ्तारी की तैयारी
CG School-College Holidays: दशहरा- दिवाली पर 16 दिन स्कूलों की छुट्टी, छत्तीसगढ़ में 64 दिन बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान
CG School-College Holidays: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 2025-26 में कुल 64 दिन की छुट्टियां रहेंगी। दशहरा और दिवाली पर 8-8 दिन, शीतकालीन अवकाश 8 दिन और ग्रीष्मकालीन अवकाश 46 दिन का होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-School-College-Holidays.webp)
चैनल से जुड़ें