CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) की गुड गवर्नेंस नीति (Good Governance Policy) के तहत छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) में लंबे समय बाद बड़ा कदम उठाया है। जीएसटी विभाग (GST Department) में अब तक कुछ ही तबादले होते थे, लेकिन इस बार पहली बार इतने बड़े स्तर पर अधिकारियों-कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है।
वर्षों से जमे थे अधिकारी, विभाग पर पड़ रहा था असर
सूत्रों के अनुसार, राज्य कर उपायुक्त (Deputy Commissioner), सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner), राज्य कर अधिकारी (State Tax Officer) और राज्य कर निरीक्षक (State Tax Inspector) वर्षों से एक ही जिले में पदस्थ थे। कुछ अधिकारी तो 18 साल से एक ही जगह जमे थे। इससे टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) में पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित हो रही थी।
नये जिलों में खुले वृत्त कार्यालय
वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) ने बताया कि अब दंतेवाड़ा (Dantewada), कोंडागांव (Kondagaon), जशपुर (Jashpur), सक्ती (Sakti) और सारंगढ़ (Sarangarh) जैसे नये जिलों में वृत्त कार्यालय खोले गए हैं। इससे कर प्रशासन के विकेन्द्रीकरण और सुदृढ़ीकरण में मदद मिलेगी। साथ ही बीआईयू (BIU) और ऑडिट यूनिट (Audit Unit) भी बनाए गए हैं।
पति-पत्नी की पोस्टिंग और महिला अधिकारियों को राहत
मानवीय संवेदना का ध्यान रखते हुए सरकार ने पति-पत्नी दोनों अधिकारियों को एक ही जिले में पोस्टिंग दी है। महिला अधिकारियों को भी यथासंभव अपने घर से नजदीक के जिले में स्थानांतरित किया गया है। इससे परिवारों को सहूलियत मिलेगी।
आगे भी रहेगी ईमानदार कार्य संस्कृति पर सरकार की पकड़
वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) भविष्य में भी सभी विभागों में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ऐसे कदम उठाती रहेगी। इसके जरिए प्रदेश में गुड गवर्नेंस (Good Governance) को और मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Janjgir Champa News: शादी का झांसा देकर युवती का तीन साल तक शारीरिक शोषण, जिला पंचायत का सहायक संचालक गिरफ्तार