Advertisment

Chhattisgarh Big News : पुलिस को बड़ी सफलता, गुमशुदा 209 लोगों को ढूंढा

author-image
Bansal News
Chhattisgarh Big News : पुलिस को बड़ी सफलता, गुमशुदा 209 लोगों को ढूंढा

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ से जांजगीर चांपा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुमशुदा 209 लोगों को किया बरामद किया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार एक विशेष अभियान के तहत छत्तीसगढ़ से जांजगीर चांपा पुलिस ने एक महीने में 209 गुमशुदा लोगों को खोजा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 9 राज्यों समेत प्रदेश के 15 जिलों में सर्चिंग की थी। वहीं इन गुमशुदा लोगों की खोजबीन के लिए अलग-अलग टीमों का भी गठन किया गया था। इस काम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीमों के लिए भी सम्मानित किया गया है। टीमों के लिए सम्मान के तौर पर नकद पुरस्कर दिया गया।

03 बालक, 08 बालिकाएं भी शामिल

बता दें कि इन गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए अन्य स्थानों के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों में भी टीमें भेजी गई थीं। अलग-अलग टीमों ने भेजे गए स्थानों पर जाकर सर्चिंग अभियान चलाया और कुल 209 गुम हुए लोगों को ढूंढ निकाला। जिन लोगों को पुलिस ने खोजा है उनमें 03 बालक, 08 बालिकाएं 40 पुरुष  और  158 महिलाएं शामिल हैं।

17 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षक शामिल

इस सर्चिंग अभियान के लिए जिन टीमों का गठन किया गया था उनमें 17 प्रधान आरक्षक और 34 आरक्षक शामिल थे। बताया गया कि इन सभी टीमों का नोडल अधिकारी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी को नियुक्त किया गया था। गुमशुदा हुए लोगों की खोजबीन के लिए कुल 9 राज्यों सहित छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों में इन टीमों को भेजकर लोगों को खोजने में यह सफलता हासिल की गई है।

Advertisment

इस तरह मिल सकी सफलता

जानकारी के मुताबिक गुमशुदा हुए लोगों को ढूंढने के लिए गुमशुदा का मोबाइल नंबर पता कर आधुनिक तरीके वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी इन लोगों को ढूंढा जा सका। वहीं गुम इंसान के सबसे पुराने प्रकरण वर्ष 2012 का भी दस्तयाब कर गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलाया गया। इस अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीम को नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ police पुलिस janjgir champa missing searching 209 people found 209 लोगों को ढूंढा 9 states 9 राज्य Chhattisgarh Big News Police success Searching for missing people Special operation गुमशुदा गुमशुदा लोगों की खोजबीन जांजगीर चांपा पुलिस को सफलता विशेष अभियान सर्चिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें