Advertisment

Chhattisgarh PM E-Bus Scheme: भिलाई से सबसे पहले दौड़ेंगी पीएम-ई-बसें, 50 इलेक्ट्रिक बसों से होगी शुरुआत, 75% काम पूरा

Chhattisgarh Bhilai PM E-Bus Scheme: छत्तीसगढ़ में पीएम ई-बस योजना की शुरुआत भिलाई से होगी। नेहरू नगर में बस स्टेशन का 75% कार्य पूरा हो चुका है। पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Bhilai PM E-Bus Scheme

Chhattisgarh Bhilai PM E-Bus Scheme

Chhattisgarh PM E-Bus Scheme: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जल्द ही इलेक्ट्रिक बस सेवा (Electric Bus Service) की शुरुआत होने जा रही है। भारत सरकार की प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना (PM E-Bus Service Scheme) के तहत प्रदेश के चार प्रमुख शहरों- रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा को ई-बस संचालन की मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत सबसे पहले भिलाई शहर से ई-बसों का संचालन शुरू किया जाएगा, जहां नेहरू नगर स्थित बस स्थानक का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

Advertisment

भिलाई से रायपुर सहित अन्य शहरों के लिए चलेंगी 50 ई-बसें

नेहरू नगर (Nehru Nagar Bhilai) में बनाए जा रहे ई-बस स्थानक का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। यहां बसों के लिए पार्किंग और चार्जिंग पॉइंट (Charging Points for E-Buses) की व्यवस्था की जा रही है। निगम अधिकारियों के अनुसार जल्द ही शेष कार्य पूरा कर लिया जाएगा और फिर 50 मीडियम इलेक्ट्रिक बसें भिलाई से राजधानी रायपुर सहित अन्य रूटों पर दौड़ना शुरू करेंगी। लंबे समय से दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में सिटी बस सेवा (City Bus Service) की मांग थी, जो अब इस योजना से पूरी होगी।

[caption id="attachment_872082" align="alignnone" width="1097"]Chhattisgarh Bhilai PM E-Bus Scheme Chhattisgarh Bhilai PM E-Bus Scheme[/caption]

आबादी के अनुसार शहरों को मिलेंगी ई-बसें

भारत सरकार ने आबादी के आधार पर ई-बसों का वितरण तय किया है। 5 लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 ई-बसें (50 E-Buses for Small Cities) मिलेंगी, जिसके तहत दुर्ग-भिलाई को 50 मीडियम ई-बसें स्वीकृत हुई हैं। रायपुर को 100 मीडियम ई-बसें, बिलासपुर को 35 मीडियम और 15 मिनी ई-बसें तथा कोरबा को 20 मीडियम व 20 मिनी ई-बसों की स्वीकृति मिली है। इससे सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) मजबूत होगा और लोगों को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisment

पारदर्शिता के लिए अनिवार्य होगा ऑडिट

इस योजना में केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता (Central Financial Assistance) के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु तीसरी पार्टी ऑडिट (Third Party Audit) अनिवार्य किया गया है। बस संचालन से संबंधित शहरों को हर तीन महीने में खर्च और प्रदर्शन का हिसाब देना होगा। यह कदम केंद्र की उस नीति का हिस्सा है, जिसमें सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाती है।

बसों का संचालन तय किलोमीटर के आधार पर

बसों की खरीद और संचालन के लिए एजेंसी का चयन केंद्र सरकार करेगी। बसों के संचालन पर केंद्र की ओर से सहायता तय किलोमीटर (Per KM Basis Subsidy) के आधार पर दी जाएगी। यदि बसें तय दूरी से कम चलती हैं तो सहायता राशि भी उसी अनुपात में घटा दी जाएगी। इससे बसों की दक्षता (Operational Efficiency) सुनिश्चित होगी।

ये भी पढ़ें:   CG News: सीजी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना देनेपर हाईकोर्ट सख्त, शिक्षा सचिव से पूछा- अबतक क्या कार्रवाई हुई?

Advertisment

जल्द दौड़ेंगी ई-बसें, काम अंतिम चरण में

जनसंपर्क अधिकारी तुलेश्वर साहू ने जानकारी दी कि भिलाई में पीएम ई-बस स्थानक का कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है और शेष कार्य तेज़ी से पूरा करवाया जा रहा है। बसें उपलब्ध होते ही परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह सेवा शहरी परिवहन में क्रांति (Urban Transport Revolution) लाएगी और प्रदूषण मुक्त यातायात (Pollution Free Transport) की दिशा में राज्य को आगे बढ़ाएगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

भारतमाला फर्जीवाड़े में जांच रिपोर्ट 15 अगस्त तक अनिवार्य, नहीं तो अफसरों पर होगी कार्रवाई

Advertisment

Bharatmala Project Compensation Scam

Bharatmala Project Compensation Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग में भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) से जुड़े मुआवजा फर्जीवाड़े (Compensation Scam) की 164 शिकायतों की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। लंबे समय से जांच में हो रही देरी को लेकर संभागायुक्त महादेव कांवरे (Divisional Commissioner Mahadev Kanwre) ने सोमवार को अफसरों को तलब किया और साफ कहा कि 15 अगस्त तक हर हाल में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

PM E-Bus Scheme Bhilai Electric Bus Chhattisgarh Public Transport Nehru Nagar Bus Stand Bhilai City Bus PM E-Bus Bhilai Electric Bus India Clean Transport Bhilai Green Energy Transport Bhilai Raipur E-Bus E-Bus Launch Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें