Advertisment

भिलाई में युवक ने कार को बम से उड़ाया: सरेराह गाड़ी में लगाया बम, धमाका सुन दहला लोगों का दिल

Bhilai Car Blast Case: भिलाई में युवक ने कार को बम से उड़ाया, सरेराह कार में लगाया बम, धमाका सुन दहला लोगों का दिल

author-image
Harsh Verma
भिलाई में युवक ने कार को बम से उड़ाया: सरेराह गाड़ी में लगाया बम, धमाका सुन दहला लोगों का दिल

Bhilai Car Blast Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ा दिया गया, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि धमाका बहुत तेज था। ब्लास्ट का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कार के पास दिख रहा है। यह घटना स्मृति नगर थाना क्षेत्र में हुई है।

Advertisment
 प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास हुई घटना

publive-image

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास हुई, जो कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि कार प्रकाश महोबिया के भांजे, संजय बुंदेला की थी।

CCTV फुटेज में यह स्पष्ट दिखता है कि एक युवक, जिसका चेहरा ढका हुआ था, कार के पास आया और वहां उसने बम लगा दिया। उसने बम पर टाइमर सेट किया और उसे विस्फोटित कर दिया। धमाका इतना जोरदार था कि पूरे इलाके में तेज आवाज गूंज उठी, जिससे आसपास के लोग घबराए।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

publive-image

इस घटना को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन पुलिस इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रही है। विस्फोट में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है, लेकिन गाड़ी की स्थिति से यह कहा जा सकता है कि धमाका बहुत शक्तिशाली था। पुलिस अब मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम DGP मोहन शुक्ला का निधन: 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, CGPSC के भी रह चुके हैं पहले चेयरमैन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें