Advertisment

छत्तीसगढ़ में हटाए जा रहे व्याख्याता से बीईओ बने अधिकारी: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एक और BEO को हटाया गया, भेजे गए स्कूल

Chhattisgarh BEO Transfer: छत्तीसगढ़ में हटाए जा रहे व्याख्याता से बीईओ बने अधिकारी: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एक और BEO को हटाया गया, भेजे गए स्कूल

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh BEO Transfer

Chhattisgarh BEO Transfer: हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) के सख्त रुख के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी परेशान हो गए हैं। राज्य सरकार ने एक और बीईओ को उनके पद से हटा दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था कि व्याख्याता को बीईओ नहीं बनाया जा सकता। इस आदेश के बाद, व्याख्याता से बीईओ बने अधिकारियों को उनके पद से हटा कर उन्हें शालाओं में भेजा जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला: कई विभागों के 170 अधिकारी-कर्मचारी शामिल, देखें सूची

व्याख्याता लक्ष्मण कुमार शर्मा को एक आदेश के तहत जशपुर का बीईओ बनाया गया था, लेकिन अब राज्य सरकार ने उन्हें हटा कर एबीईओ को बीईओ का चार्ज सौंप दिया है। जशपुर की एबीईओ कल्पना टोप्पो को अब जशपुर का बीईओ नियुक्त किया गया है। वहीं, लक्ष्मण शर्मा को शासकीय हाईस्कूल तिलडेगा पत्थलगांव में भेजा गया है।

देखें आदेश-

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें