/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-53.webp)
Bemetra Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetra) जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दुर्ग रोड (Durg Road) की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (Car) ने शहर के व्यस्त इलाके में एक के बाद एक पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर (Raipur) रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने पर बवाल: भूपेश बघेल बोले यह जनता का अपमान, CM साय ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी
नाबालिग चला रहा था कार, पिता हिरासत में
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/26/image-2025-10-26t232531832_1761501300.jpg)
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को एक नाबालिग लड़का (Minor Driver) चला रहा था जो तेज रफ्तार में वाहन को नियंत्रण में नहीं रख सका। पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी नाबालिग का पिता फिलहाल हिरासत (Custody) में है और उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल नाबालिग चालक की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ कड़े कानूनी कदम उठाए जाने की तैयारी है।
आरोपी के घर में उग्र हुई भीड़, जमकर तोड़फोड़
![]()
हादसे की खबर फैलते ही इलाके में गुस्सा फैल गया। सैकड़ों लोग आरोपी के घर के बाहर जमा हो गए और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान भीड़ ने घर के शीशे तोड़ दिए और बाहर खड़ी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को तुरंत मौके पर पहुंचना पड़ा।
एसपी रामकृष्ण साहू पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) रामकृष्ण साहू (Ramakrishna Sahu) दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जाए। इधर, मृतक और घायलों के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घर के बाहर प्रदर्शन करते रहे।
तनाव बढ़ने पर पुलिस और भीड़ के बीच हल्की झड़प (Clash) हुई। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर भीड़ को नियंत्रित किया। एसपी ने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि कानून अपने हाथ में न लें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने स्थगित किया आंदोलन: कलेक्टर से हुई बैठक के बाद फैसला, मांगों पर बनी सहमति
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें