Advertisment

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान से मची तबाही: बेमेतरा की सूरज राइस मिल की छत गिरी, दो मजदूरों की मौत

Bemetara Rice Mill Accident: छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान से मची तबाही: बेमेतरा की सूरज राइस मिल की छत गिरी, दो मजदूरों की मौत

author-image
Harsh Verma
Bemetara Rice Mill Accident

Bemetara Rice Mill Accident: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज दोपहर के बाद अचानक आए तेज आंधी-तूफान (Storm) ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। सबसे गंभीर हादसा बेमेतरा (Bemetara) के ग्राम राखी (Gram Rakhi) में सामने आया, जहां सूरज राइस मिल (Suraj Rice Mill) की छत भरभराकर गिर पड़ी।

Advertisment

इस घटना में मिल परिसर में काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त मिल में कई अन्य मजदूर भी मौजूद थे, जो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों का धरना प्रदर्शन

घटना के तुरंत बाद ही मृतकों के परिजन और अन्य मजदूर मिल के बाहर एकत्र हो गए और मुआवजे की मांग (Compensation Demand) को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे दोषियों पर कार्रवाई और मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।

साजा थाना (Saja Police Station) और देवकर चौकी (Devkar Outpost) की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है ताकि शांति बनी रहे और जांच कार्य में कोई बाधा न आए।

Advertisment

पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा लापरवाही की भी हो सकती है जांच

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त और कारणों की पुष्टि में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तेज तूफान के कारण छत ढह गई, लेकिन स्थानीय मजदूरों का आरोप है कि मिल की छत पहले से ही जर्जर स्थिति में थी।

इस घटना ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था (Industrial Safety) पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि आगे मिल प्रबंधन की लापरवाही (Negligence) को लेकर भी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि प्रदेश में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां दोपहर बाद अचानक आई आंधी तूफान ने पूरे प्रदेश के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। राजधानी रायपुर में भी कई बड़े हादसे हुए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी: महिलाओं के खाते में 648 करोड़ रुपये ट्रांसफर, इन हितग्राहियों को नहीं हुआ भुगतान

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई: अंबिकापुर में लेखपाल और बाबू, सूरजपुर में पटवारी घूस लेते गिरफ्तार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें