Advertisment

बस्तर में बाढ़ का कहर: केके रेललाइन पर मलबा गिरने से यातायात ठप, वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से बचाई 6 ग्रामीणों की जान

CG Bastar Flood Updates: बस्तर में बाढ़ का कहर, केके रेललाइन पर मलबा गिरने से यातायात ठप, वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से बचाई 6 ग्रामीणों की जान

author-image
Harsh Verma
CG Bastar Flood Updates

CG Bastar Flood Updates: बस्तर (Bastar) संभाग इन दिनों लगातार हो रही बारिश की मार झेल रहा है। मंगलवार रात से जारी भारी बरसात ने रेल और सड़क यातायात पर गहरा असर डाला है। अरकु घाटी (Araku Valley) के पास पहाड़ का मलबा गिरने से केके रेललाइन (KK Railway Line) का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। कई जगह पटरियां धंस गई हैं, जिससे रेल संचालन प्रभावित हुआ है।

Advertisment

किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं, किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन 28 और 29 अगस्त को केवल अरकु तक ही चलेगी।

मरम्मत कार्य में भी मुश्किलें

[caption id="" align="alignnone" width="608"]publive-image संभाग में कई इलाके पूरी तरह जलमग्न[/caption]

लगातार मूसलाधार बारिश के चलते मलबा हटाने और पटरियों की मरम्मत में दिक्कतें आ रही हैं। रेलवे (Railway) अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के थमने के बाद ही ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त किया जा सकेगा। फिलहाल यात्रियों को वैकल्पिक इंतजामों से यात्रा करने की सलाह दी गई है।

Advertisment

बस्तर में बाढ़ का कहर और हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

[caption id="attachment_884642" align="alignnone" width="607"]publive-image वायुसेना ने बचाव अभियान चलाया।[/caption]

बारिश का असर सिर्फ रेलवे तक ही सीमित नहीं रहा। इंद्रावती नदी (Indravati River) का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। मंगलवार को ऐसी ही स्थिति में छह ग्रामीण अपनी कच्ची छत पर फंस गए। जिला कलेक्टर की सूचना पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने तत्काल बचाव अभियान चलाया।

[caption id="" align="alignnone" width="615"]publive-image ग्रामीणों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया[/caption]

Advertisment

Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर (Helicopter) से उड़ान भरकर वायुसेना के गरुड़ कमांडो (Garud Commando) मौके पर पहुंचे। तेज हवाओं और मुश्किल मौसम के बावजूद कमांडो को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया। करीब आधे घंटे तक चले इस अभियान में सभी ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया। बचाए गए ग्रामीणों में दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल था।

वायुसेना का साहसिक अभियान

[caption id="" align="alignnone" width="618"]publive-image रक्षा जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर देबार्थो धर[/caption]

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर देबार्थो धर (Wing Commander Debartho Dhar) ने रायपुर प्रेस क्लब (Raipur Press Club) में बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद हेलीकॉप्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया गया। ग्रामीणों को सुरक्षित बचाकर बाहर निकालना वायुसेना की तत्परता और साहस का उदाहरण है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG IPS Officers Promotion: छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 7 अधिकारी बने IPS, UPSC ने 2024 की चयन सूची को दी मंजूरी

FAQ

प्रश्न 1: बस्तर में बारिश से सबसे ज्यादा असर कहां पड़ा है?
उत्तर: सबसे ज्यादा असर केके रेललाइन (KK Railway Line) पर पड़ा है, जहां अरकु घाटी के पास मलबा गिरने से रेल यातायात ठप हो गया।

प्रश्न 2: किन ट्रेनों को रद्द किया गया है?
उत्तर: किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। वहीं पैसेंजर ट्रेन 28 और 29 अगस्त को केवल अरकु तक ही चलेगी।

प्रश्न 3: बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को कैसे बचाया गया?
उत्तर: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर और गरुड़ कमांडो की मदद से 6 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रश्न 4: क्या हालात जल्दी सामान्य हो जाएंगे?
उत्तर: बारिश थमने के बाद ही ट्रैक की मरम्मत और यातायात सामान्य होने की संभावना है। फिलहाल समय लग सकता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें