Advertisment

Chhattisgarh Bandh 21st August 2024: कल छत्‍तीसगढ़ बंद, आरक्षण कोटे में क्रीमीलेयर का विरोध; सर्व आदिवासी समाज ने लिया कॉल

Chhattisgarh Bandh 21st August 2024: कल छत्‍तीसगढ़ बंद, आरक्षण कोटे में क्रीमीलेयर का विरोध; सर्वआदिवासी समाज ने लिया कॉल

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Bandh 21st August 2024

Chhattisgarh Bandh 21st August 2024

Chhattisgarh Bandh 21st August 2024: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अनुसूचित जाति और जनजाति को दिए जाने वाले आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा का प्रावधान को लेकर निर्णय सुनाया है। क्रीमीलेयर लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) फैसला आया है।

Advertisment

इसका विरोध पूरा एससी और एसटी वर्ग कर रहा है। इसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने भारत बंद (Bharat Bandh on 21st August) के आह्वान के साथ ही 21 अगस्‍त 2024 को छत्‍तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।

सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले पूरे प्रदेश बंद (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) करने का आह्वान किया गया है। इस दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के द्वारा पूरे छत्‍तीसगढ़ में आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा, क्रीमीलेयर का विरोध किया किया जाएगा। इसी बीच छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में समाज संगठन के द्वारा रैली भी निकाली जाएगी।

छत्‍तीसगढ़ बंद का आह्वान

All tribal society held a meeting

बता दें कि एससी और एसटी के आरक्षण में कोटे के अंदर कोटा और क्रीमीलेयर लागू किए जाने का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसके विरोध में 21 अगस्त 2024 भारत बंद (Bharat Bandh on 21st August) का कॉल है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में भी बंद (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) का आह्वान किया है। पूरे प्रदेश में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद कर कॉल लिया गया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध

All tribal society held meetings in villages

बता दें कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा फैसला लिया था। इस निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने एससी और एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को सौंप दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इनके आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने को भी कहा है। इस फैसले का विरोध पूरे भारत (Bharat Bandh on 21st August) समेत छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में भी किया जा रहा है।

12 घंटे तक छत्‍तीसगढ़ रहेगा बंद

All tribal society held meetings in villages

सर्व आदिवासी समाज ने सभी वर्ग से छत्‍तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) में सहयोग करने की अपील की है। इसी अपील के साथ ही 21 अगस्‍त को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक अपने प्रतिष्‍ठान बंद रखने की अपील भी की है। इस दौरान छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में रैली भी निकाली जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Lateral Entry: DOPT ने यूपीएससी चेयरमैन को भेजी चिट्ठी, PM के निर्देश पर लिया फैसला; इस चीज पर लगाई रोक

Advertisment

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बैठकें

सर्व आदिवासी समाज के द्वारा पूरे प्रदेश (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) में बैठकें की जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र के लोगों को आरक्षण कोटे में सुप्रीम कोट (Supreme Court) के निर्णय के बारे में विस्‍तार से जानकारी देकर उन्‍हें भारत बंद (Bharat Bandh on 21st August) के साथ छत्‍तीसगढ़ बंद करने में सहयोग करने की अपील की जा रही है। 21 अगस्त को छत्‍तीसगढ़ की सभी परिवहन सेवा, व्यवसायिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। इसकी अपील सर्व आदिवासी समाज ने की है।

1500 crore rupees hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Chhattisgarh Bandh 21st August 2024 Bharat Bandh on 21st August sarv adiwasi samaj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें