/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Chhattisgarh-News-1-7.webp)
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में बारिश ने मचाई तबाही
- बलरामपुर में टूटा स्टॉप डेम
- ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर (Chhattisgarh News) में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश होने के कारण बलरामपुर के स्टॉप डेम टूट गया है। कृषि विभाग ने ये स्टॉप डेम का निर्माण करवाया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819613069191893126
वहीं, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में पहली बारिश के बाद ही डेम में दरार आ चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद कृषि विभाग के और से इसे सहीं करने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया। डेम के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि ये डेम बलरामपुर विकासखड़ के खड़ियाडीह पुरानपारा में स्टॉप डेम का निर्माण करवाया गया था।
कृषि विभाग ने बनवाया था डेम
जानकारी के अनुसार इस डेम का निर्माण कृषि विभाग के द्वारा करवाया गया था। मगर भारी बारिश में इस डेम ने साथ छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली बारिश के बाद ही इस डेम में दरार आ गई थी, लेकिन इसको समय रहते ठीक करने की जिम्मेदारी कृषि विभाग के किसी आला अधिकारियों ने नहीं ली, जिसके कारण आज वहां रह रहे लोगों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। बता दें कि इस डेम का निर्माण साल 2020 में 35 लाख रुपए की लागात से करवाया गया था, लेकिन महज चार साल के भीतर ही यह डेम पानी के बहाव में बह गया।
घरों को करवाया खाली
डेम टूटने के बाद विभाग हरकत में आया और किसी की जनहानी होने से पहले ही आसपास के घरों को खाली करवा लिया गया है। आलाम यह है कि डेम का पानी (Chhattisgarh News) अब लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। हालांकि, यहां पर रह रहें लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। फिलाहल राहत एवं बचाव टीम को अलर्ट कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में बारिश की तबाही
छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण हालात बिगड़ गए हैं। प्रदेश में कई पुल और पुलिया पानी के बहाव में बह गए हैं, जिसके कारण कई इलाकों में का संपर्क टूट गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश (Chhattisgarh News) के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावानी जारी की है। यह निर्देश भी दिए गए हैं कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जाएं और जरूरी नहीं होने पर अपने घर पर ही रहें। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग और उसके आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें