हाइलाइट्स
- पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
- तीन युवकों की मौके पर मौत
- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
Balrampur Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय निवासी थे मृतक युवक
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक स्थानीय निवासी थे और अपनी बाइक से शंकरगढ़ की ओर जा रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: CG Ganja Taskar: जशपुर के गांजा तस्कर की 1.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, पुलिस की कार्रवाई तेज
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: शिक्षा विभाग में जूनियर को चार्ज देने को ठहराया गलत, DEO के आदेश को किया निरस्त