Advertisment

छत्तीसगढ़ में 30 गांव के लोगों से 10 करोड़ की ठगी: इनवेस्टमेंट और फर्जी ऐप के जरिए बनाया शिकार, Apk से डाउनलोड किया App

Cyber Fraud In CG: APK से डाउनलोड किया ये ऐप और गवा दिए लाखों रुपए, इनवेस्टमेंट के नाम पर 30 गांव के लोगों से की गई ठगी।

author-image
Rohit Sahu
छत्तीसगढ़ में 30 गांव के लोगों से 10 करोड़ की ठगी: इनवेस्टमेंट और फर्जी ऐप के जरिए बनाया शिकार, Apk से डाउनलोड किया App

Cyber Fraud In CG: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 30 गांवों के लोगों को ANTOFAGASTA PLC ऐप के जरिए 10 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। लोगों को ज्यादा रिटर्न की लालच देकर उनसे कुछ हजार से लेकर 7 लाख तक निवेश कराया गया। विदेशी कंपनी के नाम पर चलाए गए इस ठगी के तंत्र में लोगों को अपना पैसा निवेश करने के लिए झांसा दिया गया। कुछ लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Advertisment
लोगों के लाखों-करोड़ों रुपये फंसे

दरअसल एक ऐप (Fraud App) के जरिए कुछ लोगों पैसे जमा कराए। इसके बाद ऐप से पैसे निकालना बंद कर दी गई। इसके बाद, ऐप को फिर से चालू करने के उसमें 8400 रुपये जमा करने की जिमांड की गई। इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों ने चलगली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक वैभव रमनलाल ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ठगी का आंकड़ा 30 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की आशंका है। इसके अलावा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरबा जिलों में भी ऐसी शिकायतें मिली हैं, जहां लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं। दोनों ही मामलों में ठगी का तरीका एक जैसा है, जिसमें ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को ठगा गया है।

ANTOFAGASTA PLC ऐप  से की गई ठगी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक मजदूर ने पहली बार ANTOFAGASTA PLC ऐप में निवेश किया और रोज 12 रुपये का रिटर्न पाने के बाद उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, शिक्षक और किसान भी इस ऐप में निवेश करने लगे। यहां तक कि एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी निवेश किया, लेकिन वे अभी सामने नहीं आए हैं।  बता दें ANTOFAGASTA PLC ऐप गूगल प्ले स्टोर में नहीं है। लोगों ने यह ऐप APK लिंक से जॉइन किया।

इस तरह किया निवेश

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कई गांवों के लोगों ने ANTOFAGASTA PLC ऐप में 20 हजार रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक निवेश किया था। शुरुआत में उन्हें कुछ दिनों तक पैसे मिलते रहे, लेकिन बाद में ऐप ने तकनीकी खामी का बहाना बनाकर निकासी बंद कर दी। कुछ लोगों ने 8400 रुपये और जमा किए, लेकिन फिर भी निकासी नहीं हुई। इसके बाद लोगों को ठगी का एहसास हुआ। ऐप का कोई एजेंट क्षेत्र में नहीं है, और लोगों को सीधे ऐप के कस्टमर केयर से मैसेज आते थे। लोगों ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, और मामले की जांच चल रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर 1 बजे तक कुल 44.08 प्रतिशत वोटिंग, बारामूला में सबसे कम मतदान

निवेश करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण चेतावनी: कभी भी पैसे को दोगुने या बहुत ज्यादा लाभ के लालच में निवेश न करें। पिछले 20-25 दिनों में, बाजार रेगुलेटर सेबी ने 15 से ज्यादा निवेश की सलाह देने वाली कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें प्रमुख पैन कार्ड क्लब है, जिसने देश भर में 50 लाख लोगों से 7,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने बहुत ज्यादा रिटर्न और बिजनेस में मुनाफा देने का दावा किया था, लेकिन यह सभी दावे खोखले और फंसाने वाले निकले।

सेबी की चेतावनी:

- आकर्षक लाभ के दावों पर न जाएं
- अनजान कंपनियों में निवेश न करें
- रेगुलेटर की मंजूरी के बिना निवेश न करें
- निवेश से पहले ठीक से जांच करें

Advertisment
chhattisgarh news CG news CG Crime News balrampur news Fraud in Balrampur Fraud through APP Fraud in the name of investment Balrampur Crime News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें