Advertisment

बलरामपुर में क्रशर संचालकों की दबंगई: चोरी के शक में युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने डर से नहीं की शिकायत

Balrampur Crusher Plant Assault Case: बलरामपुर में क्रशर संचालकों की दबंगई, चोरी के शक में युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने डर से नहीं की शिकायत

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh News

Balrampur Crusher Plant Assault Case: बलरामपुर (Balrampur) जिले के बरियो चौकी क्षेत्र (Bario Outpost Area) में एक क्रशर प्लांट (Crusher Plant) के संचालकों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक अर्धनग्न अवस्था (Half-naked condition) में पाइप और रस्सी से बंधा दिख रहा है। उसे जमीन पर गिराकर कुछ लोग बेरहमी से जूते और लातों से पीट रहे हैं।

Advertisment

यह युवक क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन (Poklen Machine) का ऑपरेटर है। आरोप है कि संचालकों को इस पर पेट्रोल-डीजल चोरी (Fuel Theft) का शक था। शक के आधार पर ही उसे कमरे में बंद कर पीटा गया।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर ट्रेन हादसा: साइकोलॉजिकल टेस्ट में फेल लोको पायलट को मिली ट्रेन चलाने की अनुमति, CRS जांच में खुलासा

मारपीट के दौरान युवक के हाथ पैर बांध दिए गए थे।

दूसरे युवक के भी कपड़े उतरवाए, जबरन पूछताछ की

घटना के दौरान एक अन्य युवक के भी कपड़े उतरवाए गए और उससे अर्धनग्न अवस्था में पूछताछ की गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोग दोनों युवकों को घेरकर पूछताछ और मारपीट कर रहे हैं।

Advertisment

पीड़ितों की पहचान हो चुकी है, लेकिन वे फिलहाल डरे हुए हैं। बरियो चौकी प्रभारी (Bario Outpost Incharge) रविन्द्र प्रताप सिंह (Ravindra Pratap Singh) ने बताया कि पीड़ित युवक बघिमा (Baghima) गांव का रहने वाला विनोद सारथी (Vinod Sarthi) है।

publive-image

पीड़ित ने डर के कारण शिकायत नहीं की दर्ज

पुलिस ने विनोद सारथी से फोन पर पूछताछ की, लेकिन उसने बताया कि वह अभी शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि आरोपी क्रशर संचालक और उनके साथी बेहद दबंग हैं। फिलहाल पुलिस ने युवक को चौकी में बुलाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंबिकापुर के दीपक अग्रवाल पर आरोप, ASP ने दी जानकारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस क्रशर प्लांट में यह घटना हुई, उसका संचालन अंबिकापुर (Ambikapur) के कुंडला सिटी (Kundla City) निवासी दीपक अग्रवाल (Deepak Agrawal) करता है।

Advertisment

बलरामपुर ASP विश्व दीपक त्रिपाठी (Vishwadeepak Tripathi) ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान (Cognizance) में आ चुका है। जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों में रोष

घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार कानून के खिलाफ है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कोचिंग सेंटर के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी: पम्पलेट बांट रहे ट्यूटर को पीटा, पत्नी से भी की अभद्रता

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें