Advertisment

बलौदाबाजार: 50 हजार की सुपारी देकर सौतेली मां ने कराई बेटे की हत्या, घर की रंजिश बनी हत्या की वजह

Balodabazar Murder Case: बलौदाबाजार में 50 हजार की सुपारी देकर सौतेली मां ने कराई बेटे की हत्या, घर की रंजिश बनी हत्या की वजह

author-image
Harsh Verma
Balodabazar Murder Case

Balodabazar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सामने आया। एक अप्रैल को ग्राम डोंगरीडीह के पास महानदी किनारे उसका शव मिला। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो खुलासा हुआ कि बालक की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि इस हत्या के पीछे मृतक की सौतेली मां मीना धृतलहरे और चाची मोंगरा धृतलहरे का हाथ है। दोनों ने गोविंदा कोसले नामक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सुपारी दी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 39 संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति: इन जिलों में सेवा देंगे विशेषज्ञ डॉक्टर, मरीजों के इलाज में आएगी तेजी

घर की रंजिश बनी हत्या की वजह

मृतक बालक की सौतेली मां मीना धृतलहरे को लोग ताने मारते थे कि वह अपने सौतेले बेटे की देखभाल नहीं करती। वहीं, उसकी चाची मोंगरा धृतलहरे का मृतक के परिवार से विवाद चल रहा था।

Advertisment

इस वजह से दोनों महिलाओं ने साजिश रची और गोविंदा कोसले से संपर्क किया। मीना और मोंगरा ने गोविंदा को बालक की फोटो भेजी और उसे मारने की योजना बनाई।

नाबालिगों की मदद से दी वारदात को अंजाम

गोविंदा कोसले ने हत्या के लिए तीन नाबालिगों को भी शामिल किया। 30 मार्च की रात, वे बालक को घुमाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर महानदी ले गए। वहां बेल्ट से उसका गला घोंट दिया और शव को रेत में दफना दिया।

पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

जब पुलिस ने छानबीन की, तो संदेह के आधार पर गोविंदा कोसले, मीना धृतलहरे और मोंगरा धृतलहरे को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों वयस्कों और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

गिरफ्तार आरोपी के नाम

  1. मीना धृतलहरे (सौतेली मां)

  2. मोंगरा धृतलहरे (चाची)

  3. गोविंदा कोसले (मुख्य आरोपी)

  4. तीन नाबालिग (हत्या में शामिल)

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। अब मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सेवानिवृत्त शिक्षक से 7 लाख की लूट: आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार, आरोपियों ने ऐसे बिछाया था जाल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें