Balodabazar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सामने आया। एक अप्रैल को ग्राम डोंगरीडीह के पास महानदी किनारे उसका शव मिला। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो खुलासा हुआ कि बालक की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि इस हत्या के पीछे मृतक की सौतेली मां मीना धृतलहरे और चाची मोंगरा धृतलहरे का हाथ है। दोनों ने गोविंदा कोसले नामक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सुपारी दी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 39 संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति: इन जिलों में सेवा देंगे विशेषज्ञ डॉक्टर, मरीजों के इलाज में आएगी तेजी
घर की रंजिश बनी हत्या की वजह
मृतक बालक की सौतेली मां मीना धृतलहरे को लोग ताने मारते थे कि वह अपने सौतेले बेटे की देखभाल नहीं करती। वहीं, उसकी चाची मोंगरा धृतलहरे का मृतक के परिवार से विवाद चल रहा था।
इस वजह से दोनों महिलाओं ने साजिश रची और गोविंदा कोसले से संपर्क किया। मीना और मोंगरा ने गोविंदा को बालक की फोटो भेजी और उसे मारने की योजना बनाई।
नाबालिगों की मदद से दी वारदात को अंजाम
गोविंदा कोसले ने हत्या के लिए तीन नाबालिगों को भी शामिल किया। 30 मार्च की रात, वे बालक को घुमाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर महानदी ले गए। वहां बेल्ट से उसका गला घोंट दिया और शव को रेत में दफना दिया।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
जब पुलिस ने छानबीन की, तो संदेह के आधार पर गोविंदा कोसले, मीना धृतलहरे और मोंगरा धृतलहरे को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों वयस्कों और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम
-
मीना धृतलहरे (सौतेली मां)
-
मोंगरा धृतलहरे (चाची)
-
गोविंदा कोसले (मुख्य आरोपी)
-
तीन नाबालिग (हत्या में शामिल)
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है। अब मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सेवानिवृत्त शिक्षक से 7 लाख की लूट: आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार, आरोपियों ने ऐसे बिछाया था जाल