Advertisment

छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक घटना: मां ने 10 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या की, फिर साड़ी से फांसी लगाकर दी जान

Balod Suicide Case: छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक घटना, मां ने 10 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या की, फिर साड़ी से फांसी लगाकर दी जान

author-image
Harsh Verma
crime news

Balod Suicide Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक मां ने मानसिक अस्थिरता (Mental Instability) के चलते पहले अपनी बेटी की हत्या (Murder) की और फिर आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह घटना बालोद शहर थाना क्षेत्र के शिकारीपारा वार्ड (Shikaripara Ward) की है।

Advertisment

मृतका का नाम निकिता पटौदी (Nikita Pataudi) (37) और उसकी बेटी का नाम वैभवी पटौदी (Vaibhavi Pataudi) (10) था। घटना के वक्त निकिता का बेटा रेवेंद्र पटौदी (Revendra Pataudi) (13) भी कमरे में मौजूद था, जिसने किसी तरह खुद को बचाया।

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में BJP विधायक के सरकारी आवास में चोरी: चोरों ने पिकअप में भरकर उड़ाए कीमती सामान, देर रात किया हाथ साफ

रात के सन्नाटे में घटी भयावह वारदात

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे निकिता ने पहले अपने बेटे रेवेंद्र का गला दबाने की कोशिश की। लेकिन बेटा किसी तरह खुद को छुड़ाकर पास के कमरे में भाग गया और वहां अपनी मौसी के कमरे में जाकर सो गया।

Advertisment

इसके बाद निकिता ने कमरे में सो रही बेटी वैभवी का साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद उसी साड़ी को काटकर उसने पंखे में बांधा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह वेंटिलेशन से दिखा भयावह दृश्य

सुबह जब घर के पीछे पुताई कर रहे एक पड़ोसी ने वेंटिलेशन से झांका, तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गया। उसने तुरंत परिजनों को बुलाया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची बालोद पुलिस (Balod Police) ने दरवाजा तोड़ा और मां-बेटी के शवों को बाहर निकाला।

पति की मौत के बाद डिप्रेशन में थी महिला

परिजनों ने बताया कि निकिता के पति रविशंकर पटौदी (Ravishankar Pataudi) दल्लीराजहरा थाना (Dallirajhara Police Station) में आरक्षक थे। तीन साल पहले एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। तभी से निकिता मानसिक तनाव (Depression) में रहने लगी थी और कई बार अजीब हरकतें करती थी। उसके पिता पंवर सिंह सोरी (Panwar Singh Sori) ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि निकिता इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

Advertisment

दीवाली की तैयारी में जुटी थी छोटी वैभवी

मृतका की 10 वर्षीय बेटी वैभवी 5वीं कक्षा की छात्रा थी और आने वाली दीवाली (Diwali) की तैयारी कर रही थी। वह अपने भाई के साथ बालोद में पढ़ाई करती थी। लेकिन अब परिवार में खुशियों की जगह मातम छा गया है। निकिता और वैभवी का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम सांकरी (Sankari) में किया गया।

बालोद एसडीओपी देवांश सिंह राठौर (SDOP Devansh Singh Rathore) ने बताया कि यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमॉर्टम (Postmortem) करवाया है। मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG Govt. Bharti: सीजी पर्यावरण संरक्षण मंडल में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा तिथि

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें