Advertisment

Badesetti Naxal-Free Village Chhattisgarh: नक्सल मुक्त हुआ छत्तीसगढ़ का ये गांव, नक्सलियों ने किया सरेंडर

Badesetti Naxal-Free Village Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का बडेसेट्टी गांव अब माओवादी मुक्त बन गया है। 11 नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद गांव को 1 करोड़ की विकास परियोजनाएं मिलेंगी। बडेसेट्टी गांव नक्सल मुक्त घोषित, 11 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, विकास को मिलेगी रफ्तार

author-image
Ashi sharma
Badesetti Naxal-Free Village Chhattisgarh

Badesetti Naxal-Free Village Chhattisgarh

Badesetti Naxal-Free Village Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बडेसेट्टी गांव में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कभी नक्सल प्रभावित रहा यह इलाका अब माओवादी मुक्त घोषित कर दिया गया है। गांव के 11 युवाओं ने माओवादियों का साथ छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया है। अब यह गांव 1 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लिए पात्र हो गया है।

Advertisment

अमित शाह की योजना का दिखा असर

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा दौरे पर एलान किया था कि जो गांव खुद को नक्सल मुक्त घोषित करेगा, उसे केंद्र सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बडेसेट्टी गांव इस योजना का पहला लाभार्थी बन गया है।

कहां है बडेसेट्टी?

बडेसेट्टी गांव सुकमा जिला मुख्यालय से 35 किमी और रायपुर से करीब 430 किमी दूर है। ओडिशा की सीमा भी यहां से केवल 20 मिनट की दूरी पर है।

पुलिस और प्रशासन की रणनीति सफल

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पुलिस और प्रशासनिक अफसर गांव के प्रतिनिधियों के संपर्क में थे। माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए लगातार समझाइश दी जा रही थी, जिसका असर अब साफ नजर आ रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- तपती गर्मी के बीच राहत की फुहारें, इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार

क्या बोले आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी?

एसपी चव्हाण ने बताया कि एक ही दिन में कुल 33 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 11 लोग बडेसेट्टी गांव के थे, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इन लोगों का कहना है कि वे माओवादियों की खोखली विचारधारा और जंगलों में असुरक्षित जीवन से तंग आ चुके थे। अब वे सरकार की पुनर्वास नीति के तहत एक सामान्य और सुरक्षित जीवन जीना चाहते हैं।

अब क्या होगा गांव में?

गांव के नक्सल मुक्त घोषित होते ही यह 1 करोड़ की विकास राशि के लिए योग्य हो गया है। इसमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

Advertisment

बडेसेट्टी जैसे और भी गांव अगर इसी राह पर चलते हैं, तो बस्तर और आसपास के इलाके जल्द ही शांति और विकास की ओर बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-नवा रायपुर में बनेगा NIFT कैंपस, फैशन इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा बड़ा मौका

sukma naxal news बडेसेट्टी गांव नक्सल मुक्त गांव छत्तीसगढ़ सुकमा नक्सल आत्मसमर्पण माओवादी छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज़ माओवादी आत्मसमर्पण विकास परियोजना छत्तीसगढ़ Badesetti Village Naxal-Free Village Chhattisgarh Maoist Surrender Chhattisgarh Naxalism Development Projects Chhattisgarh Amit Shah Naxal Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें