Advertisment

B.Ed College Recognition Cancelled: रायपुर में चार B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द, अब नहीं होंगे नए एडमिशन

B.Ed College Recognition Cancelled: NCTE ने छत्तीसगढ़ की चार B.Ed यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें राजनांदगांव, अंबिकापुर और जांजगीर-चांपा के कॉलेज शामिल हैं। अब इन संस्थानों में 2025-26 से नए एडमिशन नहीं होंगे। chhattisgarh-B.Ed -university-recognition-cancelled-2025-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
B.Ed College Recognition Cancelled

B.Ed College Recognition Cancelled

B.Ed College Recognition Cancelled: छत्तीसगढ़ में चार B.Ed यूनिवर्सिटी की मान्यता नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने रद्द कर दी है। यह फैसला नोटिस के बावजूद जवाब न देने और नियमानुसार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण लिया गया है।

Advertisment

जांजगीर-चांपा का श्री कृष्णा कॉलेज भी शामिल

जांजगीर-चांपा का श्री कृष्णा कॉलेज भी उन संस्थानों में शामिल है जिनकी मान्यता रद्द की गई है. यह कॉलेज लंबे समय से शैक्षणिक नियमों का पालन नहीं कर रहा था, जिस पर एनसीटीई ने पहले भी नोटिस भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई.

राजनांदगांव की दो यूनिवर्सिटी पर भी गिरी गाज

राजनांदगांव जिले की दो B.Ed यूनिवर्सिटी की मान्यता भी रद्द की गई है। इनमें क्रांति दर्शन महाविद्यालय और श्रीराम शिक्षा महाविद्यालय का नाम सामने आया है। दोनों संस्थानों को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन फिर भी कमियां दूर नहीं की गई।

यह भी पढ़ें- CG Mahtari Vandana Yojana:महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! फिर से भरे जाएंगे महतारी वंदन योजना के फॉर्म, CM साय ने किया ऐलान

Advertisment

अंबिकापुर का ये कॉलेज शामिल 

मान्यता रद्द होने वालों में अंबिकापुर का श्री शिरडी साई शिक्षण संस्थान भी है। अब इस यूनिवर्सिटी में 2025-26 से किसी भी छात्र का B.Ed में एडमिशन नहीं लिया जाएगा।

2025-26 में नहीं होंगे एडमिशन

इन चारों कॉलेजों में अब 2025-26 शैक्षणिक सत्र से नए एडमिशन नहीं लिए जाएंगे। जो छात्र पहले से पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आगे की शिक्षा पूरी करने का मौका मिल सकता है।

NCTE ने नियमों के उल्लंघन पर की सख्त कार्रवाई

NCTE ने साफ किया है कि जो भी संस्थान तयशुदा शैक्षणिक मानकों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Raipur Gitti Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, मकान बनाना हुआ और महंगा, बढ़ गए गिट्टी के दाम

B.Ed यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द NCTE action 2025 B.Ed admission news B.Ed college recognition cancelled B.Ed 2025-26 admission छत्तीसगढ़ एजुकेशन न्यूज NCTE नोटिस कार्रवाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें