Chhattisgarh Assistant Professor Bharti: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तालाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 51 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इन पदों के लिए आवेदन17 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती में सबसे अधिक 31 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं, जबकि 8 पद प्रोफेसर और 12 पद एसोसिएट प्रोफेसर के लिए निर्धारित हैं।
अगर आप भी प्रोफेसर बनना चाहते हैं या आपको अपना करियर प्रोफेसर के रूप में बढ़ाना है तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
इन विषयों में होगी भर्ती
जिन विषयों में यह भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें भूगोल, समाजशास्त्र व सामाजिक कार्य, मानव विज्ञान, भाषा व साहित्य, अर्थशास्त्र, भौतिकी, गणित, सांख्यिकी, रसायन, भू-विज्ञान, दर्शन एवं योगा, लाइफ साइंस, इनवायरमेंटल साइंस और सेंटर फॉर बेसिक साइंस (भौतिकी, रसायन, गणित व जीव विज्ञान) शामिल हैं।
सितंबर में भी शुरू हुई थी प्रक्रिया
इससे पहले, पिछले साल सितंबर में विश्वविद्यालय ने 60 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके अंतर्गत फार्मेसी एसोसिएट प्रोफेसर के पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की लिस्ट हाल ही में जारी की गई थी।
इस बार की भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न विभागों और विषयों के लिए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जो अकादमिक जगत में उत्कृष्टता और रिसर्च को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका: इस जिले में निकली आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती, 23 जनवरी तक करें आवेदन
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकारी नौकरी पाने का अवसर आया है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
यह भर्ती एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र बेलरगांव चालीपारा में की जाएगी। इच्छुक महिला उम्मीदवार 23 जनवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकती हैं।
आवेदन के लिए आवेदिका का उसी ग्राम और वार्ड की निवासी होना आवश्यक है। पूरी खबर पढ़ें…