हाइलाइट्स
-
हाईकोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद खाली
-
व्यापमं 28 जुलाई को कराएगा परीक्षा
-
पंजीकृत कैंडिडेट्स को ही परीक्षा में एंट्री
Chhattisgarh High Court Bharti 2024: प्रदेश के युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ी खुशखबरी दी है। हाईकोर्ट में असिस्टेंट ग्रेड-3 की भर्ती निकाली है।
इसका नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो चुका है। इसकी परीक्षा इसी महीने में आयोजित की जाएगी।
इसकी भर्ती परीक्षा (Chhattisgarh High Court Bharti 2024) को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसमें शर्त रखी गई है।
शर्त के अनुरूप जो कैंडिडेट्स पंजीकृत हैं, वे ही उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे। यदि व्यापमं (CG Vyapam Exam 2024) में पंजीकृत नहीं है तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसको लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Exam 2024) द्वारा सहायक ग्रेड-3 की भर्ती (Chhattisgarh High Court Bharti 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में की जाएगी। इसको लेकर पहले स्तर की लिखित परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा सरगुजा, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर में आयोजित होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
व्यापमं में पंजीकृत होना जरूरी
जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court Bharti 2024) की वेबसाइट पर कैडिडेट्स ने सहायक ग्रेड-3 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए थे।
ये सभी कैंडिडेट्स को पहले स्तर की लिखित परीक्षा के लिए पहले छत्तीसगढ़ व्यापमं (CG Vyapam Exam 2024) की वेबसाइट में जाकर पंजीयन कराना अनिवार्य है। इसमें अपना जिला भी चयन करना है।
इसके बाद ही प्रवेश पत्र के लिए पात्र होंगे।
16 तक करा सकेंगे पंजीयन
असिस्टेंट ग्रेड-3 (Chhattisgarh High Court Bharti 2024) के लिए व्यापमं की वेबसाइट पर परीक्षा के लिए पंजीयन और जिला चयन की प्रारंभिक तारीख 2 जुलाई की गई है।
इसकी अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई है। परीक्षा नियंत्रक व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam Exam 2024) ने जानकारी दी कि व्यापमं पंजीयन नंबर और परीक्षा केन्द्र जिला के चयन के आधार पर ही लिखित परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
ये हो जाएंगे परीक्षा से वंचित
बता दें कि जिन कैंडिडेट्स ने छत्तीसगढ़ व्यापमं (CG Vyapam Exam 2024) की वेबसाइट पर पंजीयन नहीं कराया है। उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देशानुसार लिखित परीक्षा से वंचित माना जाएगा।
इस लापरवाही की जिम्मेदारी स्वयं कैंडिडेट्स (Chhattisgarh High Court Bharti 2024) की होगी। इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं होगा, और कोई शिकायत मान्य नहीं की जाएगी।
अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में जमा किए ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन होने की अनुमति भी नहीं होगी।