रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु होने वाला है। संभावना है कि शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरु हो सकता है। इस संबंध में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिनों तक चलेगा।
डिप्टी सीएम ने जानकारी देते हुए कहा है कि 19-20 और 21 दिसंबर को सत्र रखा जा सकता है। इस बारे में सीएम साय ने अफसरों से बात की है।
शीतकालीन सत्र में नए विधायक लेंगे शपथ
शीतकालीन सत्र में ही प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को शपथ दिलाने का काम करेंगे। इस सत्र में अभिभाषण भी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बताया गया है कि सीएम ने अधिकारियों से बात कर जल्द ही सत्र बुलाने पर सहमति दी है।
डिप्टी CM विजय शर्मा बोले- अन्य योजनाओं को जल्द ही मिलेगी मंजूरी
डिप्टी CM विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि हमारी सरकार ने सबसे पहले 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला किया है। इसके लिए हमे बड़े बजट की जरुरत होगी। साथ ही अभी बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जिनको कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी जाएगी। इसके लिए अनुपूरक बजट की जरूरत है।
17 नवंबर को सीएम साय जा सकते हैं दिल्ली
सूत्रों की मानें तो 17 नवंबर को CM साय दिल्ली जाकर हाईकमान से मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है शीतकालीन सत्र के बाद ही राज्य के विभागों को मंत्री मिलेंगे। डिप्टी सीएम अरुण साव ने मंत्रिमंडल को लेकर कहा है कि बहुत जल्द ही हम विधानसभा का सत्र बुलाने वाले हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है। रही बात मंत्रिमंडल के विस्तार की तो समय आने पर सूचना दी जाएगी।
फिलहाल नई भाजपा सरकार में CM और दो डिप्टी CM हैं। मंत्रिमंडल के सवाल पर विजय शर्मा ने बताया कि यह मुख्यमंत्री का प्रिविलेज है, उनका अपना निर्णय है और मैं सोचता हूं कि जल्द ही वो मंत्रिमंडल का ऐलान करने वाले हैं। इस बात पर वह चिंता भी कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं
Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम