/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Capture-9-5.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। सदन में महिला सुरक्षा को लेकर हंगामा हुआ, विपक्ष ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार से जवाब मांगा। तो संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कल अपराध और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव के दौरान इन मामले पर भी चर्चा हो चुकी है। लेकिन बावजूद इसके विपक्ष महिला सुरक्षा को लेकर हंगामा करता रहा।
इसके अलावा विपक्ष ने शराब बिक्री से मिली 5 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि सरकारी खजाने में जमा नहीं होने पर भी सवाल उठाए हैं। जवाब में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने चेस्ट रखने वाले यश बैंक प्रबंधन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया। इधर मंत्री के जवाब के बाद विपक्ष ने सवालों की बौछार लगा दी, जिसके चलते प्रश्नकाल में हंगामा होता रहा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें