Advertisment

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू

author-image
Pooja Singh
आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मॉनसून सत्र (chhattisgarh assembly monsoon session )शुरू हो रहा है। विधानसभा का यह मानसून सत्र 25 से 28 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार बैठकें प्रस्तावित हैं। पहले दिन सत्र शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (ajit jogi) को दी जाएगी।

Advertisment

सभी विधायक और मंत्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी

कोरोना काल (corona) में शुरू हो रहे सत्र में कई नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सत्र के दौरान फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करना होगा। सभी विधायकों और मंत्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग (thermal screening) होगी। वहीं विपक्ष के आक्रामक रुख को देखते हुए सत्र के हंगामा होने के आसार लगाए जा रहे हैं। सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी।

इसे भी पढ़ें- नितिन गडकरी आज MP को देंगे 11 हजार करोड़ की सौगात

विपक्ष कोरोना प्रबंधन, शराबबंदी और यूरिया खाद घोटाले जैसे मुद्दे उठाकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। कोरोना संक्रमण रोकने की कोशिश में सत्र में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें