Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में जहां पर विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न हुआ है वहीं पर बीते दिन हुए 70 सीटों पर 75.08% वोटिंग हुई है। जहां पर मिले आंकड़ों के मुकाबले राजधानी रायपुर में मतदान का प्रतिशत कम रहा तो वहीं पर सबसे ज्यादा खरसिया में 86.54% मतदान हुआ है।
जानिए कौन-सा जिला रहा आगे कौन -सा जिला रहा पीछे
सबसे ज्यादा कहां हुई वोटिंग
खरसिया में 86.54% मतदान
सिहावा 86%, कुरूद विधानसभा में भी 86% मतदान
लैलूंगा में 85.44 प्रतिशत, पाटन में 84.12% मतदान
सबसे कम मतदान कहां हुआ
सबसे कम मतदान रायपुर दक्षिण विधानसभा में 55.93% हुआ
पहले चरण में कितनी हुई थी वोटिंग
प्रदेश में पहले चरण में जहां पर 20 सीटों पर 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी तो वहीं पर 3 दिसंबर को एक साथ सभी 90 सीटों के नतीजे आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा 2018 के आंकड़ों की बात करें तो पिछली बार की अपेक्षा इस बार 70 सीटों पर 0.09% कम मतदान हुआ है। 2018 में इन सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी।
जानें 22 जिलों के वोटिंग प्रतिशत
बालोद= 82.79%
बालौदाबाजार-भाटापारा=72.51%
बलरामपुर= 74.46%
बेमेतरा= 76.70%
बिलासपुर 62.77%
धमतरी= 79.89%
दुर्ग=69.36%
गरियाबंद=75.00%
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही=78.27% ,
जांजगीर= 69.95%
जशपुर=71.41%
कोरबा= 73.31%
कोरिया= 73.56%
महासमुंद= 73.53%
मनेंद्रगढ़= 76.65%
मुंगेली= 65.22%
रायगढ़=75.16%
रायपुर= 58.83%
सक्ति= 68.43%
सारंगढ़=74.58%
सूरजपुर= 80.12%
सरगुजा=67.71%
ये भी पढ़ें
CG Election 2023, Assembly Election 2023, Raipur, Second Phase