Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज का प्रश्नकाल काफी गरमागरम रहने की संभावना है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांदन विभिन्न मुद्दों पर विधायकों के सवालों के जवाब देंगे।
विधानसभा में पुल-पुलिया निर्माण कार्यों में अनियमितताओं, जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों और अन्य बुनियादी ढांचा संबंधित मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रोलिंग मिलों के बंद होने और फूड पार्क की स्थापना जैसे उद्योग से जुड़े विषय भी प्रश्नकाल में उठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘छावा’ टैक्स फ्री: सीएम साय ने की घोषणा, युवाओं से मूवी देखने की अपील की
स्वास्थ्य सेवाओं पर भी उठेंगे सवाल
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत राजस्व से जुड़े लंबित मामलों और धमतरी जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा होगी। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगा जाएगा।
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा प्रस्तावित है, जिसमें सरकार की योजनाओं और नीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
विपक्ष ला सकता है स्थगन प्रस्ताव
विपक्ष की ओर से किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाए जाने की भी संभावना है। कांग्रेस ने पहले ही रणनीति बना ली है कि हर दिन किसी न किसी नए विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ के मां दंतेश्वरी पहाड़ी पर दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ: स्थानीय लोगों में दहशत, कहा- यहां रोज दिख रहा तेंदुआ