Advertisment

छग विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित, किसान-शराब बिक्री के मुद्दे पर जमकर हुआ हंगामा

छग विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित, किसान-शराब बिक्री के मुद्दे पर जमकर हुआ हंगामा

author-image
News Bansal
छग विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित, किसान-शराब बिक्री के मुद्दे पर जमकर हुआ हंगामा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांचवा दिन हंगामेदार रहा, जिसके चलते सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को किसान और शराब बिक्री का मुद्दा सदन में गूंजा। जिसपर पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस देखने को मिली। प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किसानों की आत्महत्या का मामला सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि दस महीनों के भीतर 141 किसानों ने आत्महत्या की है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया, जवाब से असंतुष्‍ट बीजेपी विधायकों ने वाकआउट कर दिया.. इससे पूर्व सदन में जमकर नारेबाजी की गई।

Advertisment

इसके अलावा प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने गोधन विकास के लिए शराब बिक्री पर लगाए गए सेस के उपयोग का मामला उठाया। जवाब में बताया गया, इस सेस से अब तक 150 करोड़ रुपए मिले हैं। इनमें से 350 लाख का व्यय हुआ है, बीजेपी विधायकों ने इस राशि का उपयोग गोबर खरीदी के भुगतान में करने का आरोप लगाकर सरकार को घेरने की कोशिश की है।

raipur latest news raipur headlines raipur news in hindi CG news Bansal News MPCG chattisgarh chhattisgarh assembly​ छत्तीसगढ़ विधानसभा​ chattisgarh assembly Banlsa News MP CG cg news mp cg किसान आत्महत्या​
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें