Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में बीएसएफ के जवान नक्सली ऑपरेशन पर सर्चिंग के लिए निकले हैं। इसी बीच कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान आईईडी बम प्लांट देखा। जहां आईईडी को डिफ्यूज करते वक्त जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज कैंप में किया गया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर सेना के विमान से रायपुर भेजा गया।
नक्सलियों द्वारा प्लांट किए आईईडी (Chhattisgarh IED Blast) को डिफ्यूज करते वक्त यह हादसा हुआ। यह पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों का है। जहां पानीडोबीर कैंप से बीएसएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
सर्चिंग के दौरान हेटारकसा के पास नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट किया था। जिसे जवान ने डिफ्यूज कर रहा था। तभी अचानक से हादसा हो गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। रायपुर एयरलिफ्ट के बाद जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। जहां उसका इलाज जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: नेंद्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग, दो नक्सलियों का एनकाउंटर
पांच हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पांच नक्सलियों ने घर वापसी की है। जहां 5 हार्डकोर नक्सलियों (Chhattisgarh IED Blast) ने सरेंडर किया है। माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और सरंक्षण के विश्वास के बाद ये निर्णय लिया है। सरेंडर नक्सलियों में नक्सली दंपती भी शामिल है। इन पांच में से दो नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम था। इन सभी पर कुल 25 लाख का इनाम था। सभी नक्सलियों ने सुकमा एसपी किरण चव्हाण के सामने सरेंडर किया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG में Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री ने सौंपा राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग, झंडे में 36 किले और बस्तर की संस्कृति