/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Health-System-1.webp)
Chhattisgarh Health System: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले के प्रतापपुर (Pratappur) विकासखंड से आई एक घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) की हकीकत उजागर कर दी। यहां एक बुजुर्ग मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस (Ambulance) की मांग की, लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी।
मजबूरी में परिजनों ने मरीज को एक बड़ी टोकरी में बैठाया और लकड़ी के सहारे डोली की तरह कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। यह दृश्य देखकर राहगीरों ने वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई मुख्य वन संरक्षकों और वन संरक्षकों के तबादले, देखें सूची
25 किलोमीटर का सफर, 5 किलोमीटर पैदल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-Health-System-300x187.webp)
परिजनों ने मरीज को इस जुगाड़ू डोली में करीब 25 किलोमीटर दूर तक सफर कराया। शुरुआती 5 किलोमीटर तक उन्हें पैदल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) प्रतापपुर तक पहुंचाना पड़ा। इस दौरान कई लोग दंग रह गए और सवाल उठाने लगे कि आखिर ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को कब तक इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को आड़े हाथों लिया। किसी ने लिखा कि “स्वास्थ्य सुविधा केवल कागजों पर ही है”, तो किसी ने कहा कि “यह घटना सरकार के दावों की पोल खोलती है।”
सुदूर अंचलों से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं। कभी मरीज को चारपाई पर, तो कभी बैलगाड़ी में अस्पताल ले जाते हुए तस्वीरें वायरल होती हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। यह सवाल लगातार उठ रहा है कि कब तक ग्रामीणों को इस तरह की दुर्दशा झेलनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण बस दुर्घटना: छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की मौत, 6 गंभीर रूप से लोग घायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें