Advertisment

छत्तीसगढ़ में फिर सामने आई बदहाली की तस्वीर: बुजुर्ग मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, 25 किमी तक टोकरी में ढोकर ले गए परिजन

Chhattisgarh Health System: छत्तीसगढ़ में फिर सामने आई बदहाली की तस्वीर, बुजुर्ग मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, 25 किमी तक टोकरी में ढोकर ले गए परिजन

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Health System

Chhattisgarh Health System: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले के प्रतापपुर (Pratappur) विकासखंड से आई एक घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) की हकीकत उजागर कर दी। यहां एक बुजुर्ग मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस (Ambulance) की मांग की, लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी।

Advertisment

मजबूरी में परिजनों ने मरीज को एक बड़ी टोकरी में बैठाया और लकड़ी के सहारे डोली की तरह कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया। यह दृश्य देखकर राहगीरों ने वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई मुख्य वन संरक्षकों और वन संरक्षकों के तबादले, देखें सूची

25 किलोमीटर का सफर, 5 किलोमीटर पैदल

publive-image

परिजनों ने मरीज को इस जुगाड़ू डोली में करीब 25 किलोमीटर दूर तक सफर कराया। शुरुआती 5 किलोमीटर तक उन्हें पैदल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) प्रतापपुर तक पहुंचाना पड़ा। इस दौरान कई लोग दंग रह गए और सवाल उठाने लगे कि आखिर ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को कब तक इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment

सोशल मीडिया पर उठे सवाल

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को आड़े हाथों लिया। किसी ने लिखा कि “स्वास्थ्य सुविधा केवल कागजों पर ही है”, तो किसी ने कहा कि “यह घटना सरकार के दावों की पोल खोलती है।”

सुदूर अंचलों से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं। कभी मरीज को चारपाई पर, तो कभी बैलगाड़ी में अस्पताल ले जाते हुए तस्वीरें वायरल होती हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। यह सवाल लगातार उठ रहा है कि कब तक ग्रामीणों को इस तरह की दुर्दशा झेलनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण बस दुर्घटना: छत्तीसगढ़ के चार श्रद्धालुओं की मौत, 6 गंभीर रूप से लोग घायल

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें