/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JzMQA62E-Raipur-News-2.webp)
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर सेंट्रल जेल (Ambikapur Central Jail) में एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने खुजली मिटाने के लिए अपने प्राइवेट पार्ट में पेंसिल डाल ली। इस लापरवाही भरे कदम के चलते उसकी हालत बिगड़ गई और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
यह भी पढ़ें: राजनांदगांव के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को नया दायित्व: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बने ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर
दर्द और खून से बेहाल हुआ कैदी
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/24/whatsapp-image-2025-09-24-at-142033a4338336_1758705672.jpg)
घटना 22 सितंबर की रात की है। जेल में बंद कैदी को प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही थी। उसने वहां पड़ी पेंसिल को पेशाब नली में डाल लिया। कुछ ही देर बाद उसे तेज दर्द होने लगा। पूरी रात वह बैरक में तड़पता रहा। धीरे-धीरे खून बहना शुरू हुआ और सूजन भी बढ़ने लगी। हालात बिगड़ते देख बाकी कैदियों ने जेल प्रहरियों को सूचना दी।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती, एक्स-रे से खुला राज
23 सितंबर की सुबह जेल प्रबंधन ने कैदी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) में भर्ती कराया। एक्स-रे में पता चला कि उसके पेशाब नली में 9 सेंटीमीटर (लगभग साढ़े 3 इंच) लंबी पेंसिल फंसी हुई है। डॉक्टर्स ने तुरंत उसे इमरजेंसी में रखा और ऑपरेशन की तैयारी की।
3-4 घंटे चला ऑपरेशन, डॉक्टर्स ने निकाली पेंसिल
डॉ. प्रवीण कुमार सिंह (Dr. Praveen Kumar Singh) ने बताया कि ऑपरेशन करीब 3 से 4 घंटे चला। डॉक्टरों की टीम में एसपी कुजूर, डॉ. कांता और डॉ. इंद्रनील भी शामिल थे। ऑपरेशन के दौरान पेशाब नली से पेंसिल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। अब कैदी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें