Advertisment

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी: एयर इंडिया और इंडिगो आज से शुरू करेगी रायपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट, देखें टाइमिंग

Raipur-Delhi New Flight: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया और इंडिगो आज से शुरू करेगी रायपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट, देखें टाइमिंग

author-image
Harsh Verma
Raipur Flight Timing Change

Raipur Flight Timing Change

Raipur-Delhi New Flight: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) से दिल्ली (Delhi) आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया (Air India) ने नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) आज से नई उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स सुबह और शाम को चल रही हैं, जबकि यह नई उड़ान दोपहर में संचालित होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर के DKS अस्पताल में डॉक्टरों ने किया चमत्कार: 9 साल की बच्ची की आंख से दिमाग में घुसी घंटी, निकालकर बचाई जान

रायपुर एयरपोर्ट से अब होंगी 26 उड़ानें

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट फिलहाल देश के विभिन्न शहरों के लिए 24 उड़ानों से जुड़ा हुआ है। लेकिन, आज से एयर इंडिया और इंडिगो की नई उड़ानें शुरू होने पर यह संख्या 26 उड़ानों तक पहुंच जाएगी। इससे न केवल दिल्ली, बल्कि अन्य महानगरों तक यात्रियों की पहुंच आसान हो जाएगी।

देखें टाइमिंग-

फ्लाइट संख्यामार्ग (Route)उड़ान समय (Departure Time)आगमन समय (Arrival Time)हवाई अड्डा (Airport)
AI-2635दिल्ली ➜ रायपुरदोपहर 12:10 बजेदोपहर 2:05 बजेस्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport), रायपुर
AI-2636रायपुर ➜ दिल्लीदोपहर 2:35 बजेशाम 4:45 बजेइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport), दिल्ली
Advertisment

इंडिगो भी लॉन्च करेगी नई फ्लाइट

एयर इंडिया के अलावा इंडिगो (IndiGo) भी आज से नई उड़ान शुरू कर रही है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2120 दिल्ली से सुबह 10:15 बजे रवाना होकर 12:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट 6E6640 दोपहर 12:45 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 2:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

नई उड़ान शुरू होने के बाद इंडिगो की रायपुर-दिल्ली सेक्टर में कुल पांच उड़ानें उपलब्ध होंगी। इससे यात्रियों को टिकट और टाइमिंग के अधिक विकल्प मिलेंगे।

दिल्ली-रायपुर सेक्टर में अब आठ उड़ानों का विकल्प

26 अक्टूबर से दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर में कुल 8 उड़ानें (Flights) संचालित होंगी। इनमें एयर इंडिया की तीन और इंडिगो की पांच उड़ानें शामिल हैं। इससे यात्रियों को यात्रा समय और किराए दोनों में सुविधा मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में जुए के बड़े फड़ पर पुलिस की छापेमारी: भाजपा और कांग्रेस के नेता समेत 14 लोग रंगे हाथ गिरफ्तार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें