/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-1-10.jpg)
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात पटेवा थाना क्षेत्र के झलप-बागबाहरा रोड पर हुआ। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रेमलाल (18), उनकी मां बुगली बाई (45), जामलाल नागवंशी और हुमन (18) के रूप में की गयी है। सभी लोग महासमुंद जिले के ही रहने वाले थे।
भारी वाहन ने टक्कर मार दी-
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ये सभी लोग बीती रात पास के ढांक गांव से मोटरसाइकिल पर सवार हो कर अपने पैतृक गांव बसुलादबरी (बागबाहरा) की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।’’ पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए और पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें