Advertisment

Chhattisgarh Accident : छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत

Chhattisgarh Accident : छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत Chhattisgarh Accident: A horrific road accident in Chhattisgarh, death of four people including mother and son

author-image
Bansal News
Sagar Road Accident : चार्टर्ड बस और ट्रक कंटेनर की भयंकर टक्कर, खाई में गिरे दोनों वाहन, क्लीनर बुरी तरह घायल|

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात पटेवा थाना क्षेत्र के झलप-बागबाहरा रोड पर हुआ। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रेमलाल (18), उनकी मां बुगली बाई (45), जामलाल नागवंशी और हुमन (18) के रूप में की गयी है। सभी लोग महासमुंद जिले के ही रहने वाले थे।

Advertisment

भारी वाहन ने टक्कर मार दी-

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ये सभी लोग बीती रात पास के ढांक गांव से मोटरसाइकिल पर सवार हो कर अपने पैतृक गांव बसुलादबरी (बागबाहरा) की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात भारी वाहन ने टक्कर मार दी। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।’’ पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए और पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Chhattisgarh chhattisgarh news Chhattisgarh Accident jashpur accident chhattisgarh jashpur accident jashpur accident news jashpur chhattisgarh jashpur chhattisgarh accident jashpur chhattisgarh car accident chhattisgarh accident news chhattisgarh jashpur car accident chhattisgarh accident video chhattisgarh car accident chhattisgarh accident case chhattisgarh accident news today chhattisgarh accident updates chhattisgarh car accident today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें