Advertisment

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई: जूनियर इंजीनियर और कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

CG ACB Action: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर और कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
CG ACB Action

CG ACB Action: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की मुहिम अब और तेज हो गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीमों ने लोरमी (Lormi) और जगदलपुर (Jagdalpur) में दो अलग-अलग स्थानों पर रिश्वत लेते दो सरकारी अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़कर बड़ा संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार अब नहीं चलेगा।

Advertisment

लोरमी में बिजली विभाग का JE रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिलासपुर ACB की टीम ने लोरमी क्षेत्र में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। यह रिश्वत पाली गांव (Pali Village) के निवासी उपभोक्ता नंदकुमार साहू से ली जा रही थी।

JE ने कनेक्शन काटने की धमकी देकर पहले 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 15 हजार में ‘डील’ तय हुई। जैसे ही JE ने रिश्वत की राशि ली, पास में ही मौजूद ACB की टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

जगदलपुर में PWD के EE को दो लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

लोक निर्माण विभाग (PWD) के विद्युत यांत्रिकी डिपार्टमेंट के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार को भी ACB ने 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए जगदलपुर के साकेत कॉलोनी स्थित उनके सरकारी निवास से पकड़ा है।

Advertisment

यह राशि उन्होंने एक ठेकेदार से निविदा प्रक्रिया में काम देने के एवज में एडवांस के तौर पर मांगी थी। ठेकेदार ने ACB को इसकी शिकायत की, जिसके बाद पूरी योजना बनाकर अभियंता को ट्रैप किया गया। तय समय पर जब ठेकेदार ने रिश्वत सौंपी, उसी समय ACB टीम ने छापा मारकर EE को गिरफ्तार कर लिया।

खास बात यह है कि लोरमी में पकड़ा गया JE केंद्रीय मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu) और PWD मंत्री अरुण साव (Arun Sao) के क्षेत्र में पदस्थ था

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून: 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें