/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-Aaj-Ka-Mudda-5.jpg)
CG Aaj Ka Mudda: जिस बुलडोजर ने छत्तीसगढ़ के चुनाव में खूब सुर्खियां बटोरी, वही बुल्डोजर अब फिर चर्चाओं में आ गया है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अभी तो ये झांकी है...पूरा छत्तीसगढ़ बांकी है।’
बीजेपी लगातार असमाजिक तत्वों के ठिकानों पर बुलडोजर(Bulldozer) चलाने की बात कह रही थी और जब सरकार बदली तो ऐसा होने भी लगा कि सरकार ने भले ही अभी शपथ ना ली हो, लेकिन बुलडोजर ने अपना काम शुरु कर दिया है।
वीडियो में देखें पूरी खबर...
रायपुर के अवैध चौपाटी में निगम प्रशासन और पुलिस की टीम ने बुलडोजर(Bulldozer) चलाया तो वहीं देर रात तक चलने वाली दुकानें भी रात 11 बजते ही बंद होने लगी है। बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचार, कुशासन पर बुलडोजर चलेगा और निश्चित रूप से चलेगा।
भ्रष्टाचार, कुशासन पर चलेगा बुलडोजर- बीजेपी
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, ‘’ये मैसेज शासन, प्रशासन ने संदेश को समझ लिया है और इस लिए उन्होने कार्रवाई शुरू कर दी है। मैं तो शासन और प्रशासन को कहना चाहूंगा कि वो निर्भीक होकर गुंडे, बदमाश अतिक्रमणकारी, जो सामज में भय पैदा करते हैं, वो उनके खिलाफ निर्भीक होकर कार्रवाई करें।‘’
इधर, बीजेपी विधायक केदार कश्यप ने कहा, ‘’यहां के भ्रष्टाचार और यहां कुशासन के लिए यदि बुलडोजर लेकर आ रहे, तो हमारे कार्यकर्ता और हमारे जो विधायक हैं वो उनमें जूनून है और कार्य करने की इच्छा सक्ति है और सब में कार्य करने की क्षमता है करेंगे।‘’
बुलडोजर को लेकर सियासत तेज
एक तरफ जहां बुलडोजर(Bulldozer) की कार्रवाई शुरु हो चुकी है तो दूसरी ओर सियासत भी शुरु हो गई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कहीं बिहीकल, तो कहीं बिना ब्रेक की गाड़ी है, उसको झेलना तो पड़ेगा।
सत्ता परिवर्तन के बाद बुलडोजर की एंट्री ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। शपथ ग्रहण से पहले ही अवैध ठिकानों पर बुलडोजर(Bulldozer) ने ग्रहण लगाना शुरु कर दिया है।
मतलब साफ है कि कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का रुख अभी से सख्त है। अब देखना होगा कि बुलडोजर के एक्शन में आने के बाद सियासत कौन से रंग दिखाती है।
ये भी पढ़ें:
राजगढ़ में बोरवेल में गिरी 4 साल की ‘माही’, CM ने लिया संज्ञान
MP AaJ Ka Mudda: हर बार EVM पर क्यों फूटता है हार का ठीकरा?
MP कांग्रेस में हार की समीक्षा: BJP से सबक लेने की सीख, शेरा ने सुनाई खरी-खोटी
Bansal Hospital Vacancy: बंसल हॉस्पिटल भोपाल में निकली बंपर वैकेंसी,आज ही करें आवेदन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें