Chhattisgarh Adhaar Card Update: छत्तीसगढ़ में काफी समय से आधार सेवा समिति अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज 18 नंवबर से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे. इस वजह से प्रदेश में आधार बनाने वाले निजी और चॉइस सेंटर 18 से 20 नवंबर तक बंद रहेंगे.
सोमवार को सभी आधार केंद्र के संचालकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. बता दें सेंटर संचालकों द्वारा छत्तीसगढ़ चिप्स पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. तीन दिन बंद होने के कारण कई लोगों को परेशानी हो सकती है.
जिससे लोगों को आधार संबंधित काम के लिए लोक सेवा केंद्र (Chhattisgarh Adhaar Card News) ही जाना होगा. अब तीन दिन तक आप च्वाइस सेंटरों में आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.
समिति ने जारी किए बैनर पोस्टर
आपको बता दें छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति की तरफ से इस संबंध में बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. जिनमें सेंटरों को चस्पा किया गया है. आधार सेवा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से चिप्स के काम में बदलाव किया गया है.
इसके तहत सभी आधार कार्ड सेंटरों को आधार किट उपलब्ध कराया जाए. हर तीन महीने में 2084 चिप्स सभी आधार कार्ड सेंटरों को नियमित भुगतान करें.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वासियों के लिए जरुरी खबर: जमीन दान, बंटवारे या हक त्यागने पर नहीं लगेगी लाखों की रजिस्ट्रेशन फीस, जानें डिटेल
क्या है हड़ताल की वजह
बुधवार को आधार सेवा समिति के सदस्य (Aadhaar center closure) एसडीएम और कलेक्टोरेट पहुंचे और सीईओ चिप्स के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि वे पिछले 7 वर्षों से चिप्स एजेंसी के अंतर्गत लगातार आधार पंजीयन और अपडेट का काम कर रहे हैं और शासन व यूआईडीएआई द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.
अब नई गाइडलाइन के अनुसार सभी आधार केंद्रों को शासकीय परिसर में संचालित (Chhattisgarh Adhaar Card News) करने का प्रावधान है, लेकिन कई लोगों को शासकीय परिसर उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसके अलावा, चिप्स द्वारा आधार केंद्रों में आवश्यक किट (लैपटॉप, फिंगर स्लैब, आईरिस, फोकस लाइट, कैमरा, जीपीएस) मुहैया कराने की शर्त है, जबकि चिप्स के पास ऐसी कोई किट नहीं है, जिससे कार्य रुकने की स्थिति में है.
साथ ही, आधार संचालकों को नए और अनिवार्य अपडेट का अंतिम भुगतान दिसंबर 2022 तक किया गया था, जिसके बाद से कोई भुगतान नहीं हुआ है, जिससे धमतरी जिले का 50 लाख से अधिक बकाया है.
ऑनलाइन ऐसे करें आधार अपडेट
इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें.
अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें.
अब आपको आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
एड्रेस के विकल्प का चुनाव करें.
इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा.
अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
इसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर जेनरेट होगा.
इस नंबर को सेव कर लें. कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.
रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं.