Chhattisgarh Independence Day 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 79वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर राजधानी रायपुर (Raipur) से लेकर गांव-गांव में उत्साह का माहौल है। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड (Police Parade Ground) में सुबह 9 बजे आयोजित होगा। यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ में स्कॉर्पियो से चार करोड़ से ज्यादा नकद बरामद: गुप्त चेंबर से निकला करोड़ों का कैश, हवाला कारोबार की आशंका
वीरता और सेवा पदकों से होगा सम्मान
मुख्यमंत्री साय अपने संबोधन से पहले राज्य के 25 पुलिस कर्मियों को असाधारण साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए वीरता पदक (Gallantry Medal), राष्ट्रपति पदक (President Medal) और सराहनीय सेवा पदक (Commendation Medal) से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में पुलिस बैंड (Police Band) का शानदार प्रदर्शन, हार्स शो (Horse Show) और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
जिलों में मंत्री और सांसद करेंगे ध्वजारोहण
बस्तर (Bastar) में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu), बिलासपुर (Bilaspur) में उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao), दुर्ग (Durg) में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) सुबह 9 बजे तिरंगा फहराएंगे।
अन्य जिलों में ध्वजारोहण करने वाले प्रमुख नेता:
- राजनांदगांव (Rajnandgaon) – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh)
- सरगुजा (Surguja) – मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam)
- गरियाबंद (Gariaband) – मंत्री दयालदास बघेल (Dayal Das Baghel)
- कोरबा (Korba) – मंत्री लखन लाल देवांगन (Lakhan Lal Dewangan)
- रायगढ़ (Raigarh) – मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary)
इसके अलावा बलोद, जशपुर, सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, बलरामपुर, महासमुंद, सारंगढ़, सक्ती, बीजापुर, कांकेर, खैरागढ़, मुंगेली, जीपीएम (Gaurela-Pendra-Marwahi), कोरिया, धमतरी, मनेंद्रगढ़, कोंडागांव, नारायणपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा और सुकमा में भी मंत्री, सांसद और विधायक ध्वजारोहण करेंगे।
गांव-गांव में होगा जश्न
राजधानी से लेकर दूरस्थ अंचलों तक, हर जगह सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार हैं। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत और प्रभात फेरियां आयोजित होंगी।
यह भी पढ़ें: रायपुर में केंद्रीय जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई: तीन मोबाइल कंपनियों पर फर्जी आईटीसी से करोड़ों के कर चोरी का आरोप