/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-74.webp)
CG Independence Day 2025
हाइलाइट्स
कांकेर की जामा मस्जिद में तिरंगा फहराया
रायपुर में सीएम साय ने किया ध्वजारोहण
सीजी के 29 गांवों में पहली बार फहरा तिरंगा
CG Independence Day 2025: देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी आज 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह से मनाया जा रहा है। यहां जश्न के कई नए रूप देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग और कांकेर में मुस्लिम समाज के लोगों ने तिरंगा फहराया और आजादी का जश्न मनाया।
कांकेर स्थित जामा मस्जिद में ध्वजारोहण के बाद मुस्लिम समाज ने कहा- ये हमारे लिए गर्व की बात है। अब तक मरदसों में ध्वजारोहण करते थे। इस साल मस्जिद में ध्वजारोहण किया है।
[caption id="attachment_877660" align="alignnone" width="910"]
रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सीएम साय ने ध्वजारोहण किया।[/caption]
प्रदेश का मुख्य समारोह जयपुर में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। यहां सीएम विष्णुदेव साय ने ध्वजारोहण किया और संबोधित किया। साथ ही 17 प्लाटून की सलामी ली।
रायगढ़ में मंत्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण
सलामी देने वाले प्लाटून्स में ओडिशा पुलिस के जवान भी शामिल थे। रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी ने शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। गरियाबंद में बारिश के बीच आजादी के जश्न का उत्साह दिखा। देवभोग में छात्रों ने ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली।
[caption id="attachment_877657" align="alignnone" width="916"]
रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गय। सीएम विष्णुदेव साय ने 17 प्लाटून की सलामी ली।[/caption]
भिलाई में डिप्टी सीएम ने ली परेड की सलामी
दुर्ग जिले के भिलाई स्थित फर्स्ट बटालियन में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीरें...
[caption id="attachment_877839" align="alignnone" width="866"]
सीएम विष्णुदेव साय रायपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण करते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_877841" align="alignnone" width="875"]
रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घुड़सवारी का प्रदर्शन करता जवान।[/caption]
[caption id="attachment_877851" align="alignnone" width="895"]
सीएम विष्णुदेव साय रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनता अभिवादन करते हुए।[/caption]
[caption id="attachment_877842" align="alignnone" width="894"]
रायपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड में शामिल एनसीसी की छात्राएं।[/caption]
बिलासपुर में डिप्टी सीएम साव ने किया ध्वजारोहण
बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में डिप्टी सीएम अरुण साव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले जवानों ने मार्च पास्ट कर हर्ष फायर किया। वहीं समारोह में स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
राजभवन में राज्यपाल ने तिरंगा फहाराया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/governer_cleanup-1-300x169.webp)
रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।
जांजगीर में कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए विधायक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mla-Byas_cleanup-300x172.webp)
जांजगीर-चांपा में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर विधायक ब्यास कश्यप नाराज होकर कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए।
सूत्रों के मुताबिक, सांसद की अनुपस्थिति में उनकी निर्धारित कुर्सी पर एक स्थानीय नेता के बैठने पर विधायक ने आपत्ति जताई। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी कश्यप को मनाने सर्किट हाउस पहुंचे।
Bastar Independence Day 2025: बस्तर के इन 29 गांवों में पहली बार लहराया तिरंगा, जानें अब तक किसका था यहां राज
Bastar Independence Day 2025: छत्तीसगढ़ में बस्तर के 29 गांवों के लिए पहली बार लगा कि यहां के लोग भी आजाद हैं। यहां के लोगों को नक्सलियों से आजादी मिली है। इन गांवों में पहली बार तिरंगा फहराया गया। इससे पहले तक इन गांवों में नक्सली काला झंडा फहराते थे। 15 अगस्त का आजादी का जश्न कुछ अलग दिखाई दिया। इन गांवों बीजेपी सरकार के मंत्री और पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों ने झंडावंदन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bastar-Independence-Day-2025-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें