Advertisment

Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल, 6 से ज्यादा राज्यों के यात्री होंगे परेशान

Chhattisgarh Train Cancel: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते यह फैसला लिया गया। यात्रियों को भारी परेशानी हो सकती है।

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh Train Cancel

Chhattisgarh Train Cancel

Chhattisgarh Train Cancel: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी। वहीं, 6 गाड़ियों के रूट बदल दिए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
यहां बता दें, बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है।

Advertisment

ये एक्सप्रेस ट्रेन रहेंगी कैंसिल

  • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द
  • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द
  • 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द
  • 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द
  • 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
  • 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस - 1 सितंबर को रद्द
  • 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
  • 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द
  • 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द
  • 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द
  • 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस - 27 अगस्त को रद्द
  • 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस - 30 अगस्त को रद्द
  • 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
  • 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
  • 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस - 30 अगस्त को रद्द
  • 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस - 1 सितंबर को रह
  • 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त को रद्द
  • 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त को रद्द
  • 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 29 अगस्त को रह
  • 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द
  • 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
  • 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
  • 12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस - 2 सितंबर को रद्द
  • 12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस - 3 सितंबर को रद्द
  • 12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
  • 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द

ये  पैसेंजर (MEMU) ट्रेनें भी रद्द

  • 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
  • 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
  • 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
  • 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चौथी लाइन का काम शुरू

जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) में चौथी रेलवे लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों शामिल हैं।

Advertisment

इससे उत्तर- दक्षिण भारत का आवागमन होगा बेहतर

रेल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। यह रेलवे का एक अहम प्रोजेक्ट है, जो उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों के आवागमन को और बेहतर बनाएगा।

ये भी पढ़ें: Nuns Controvarsy: बस्तर के ईसाई समाज में रोष, बजरंग दल के नेताओं की गिरफ्तारी की मांग, यह चेतावनी भी दी

MP New Trains: मध्यप्रदेश को जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे एक्सप्रेस की सौगात, जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

Advertisment

MP New Trains

MP New Trains Schedule Details: मध्यप्रदेश के जबलपुर और रीवा के लिए रविवार, 3 अगस्त 2025 को दो नई ट्रेन शुरू हुई हैं। उज्जैन से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली ट्रेनों को रवाना किया। इनमें पहली जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस और दूसरी रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

train route diverted CG TRAIN CANCEL Chhattisgarh train cancellation Bilaspur-Jharsuguda route work September 2025 railway updates Indian Railways cancelled trains list short terminated trains Indian train news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें