/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/chhattisgarh-1.jpg)
Chhattisgarh: बेमेतरा में भारी बारीश से बाढ़ की स्तिथि बन गई है। आपको बता दें की साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। 850 से भी ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
तालाबों में तब्दील हुए खेत
जिला प्रशासन ने राहत शिविर बनाए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और वहाँ से तुरंत ही जो इलाके जलमग्न हो चुके हैं वहाँ से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और राहत शिविर में भेजा जा रहा है।
ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी बीच जिला प्रसाशन के अधिकारी भी राहत शिविर में मौजूद हैं ताकि लोगों को बिना किसी परेशानी के राहत शिविर में लाया जा सके।
साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। 850 से भी ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भारी बारीश से बाढ़ की स्तिथि बन गई है और ऐसे में लोगों को लगातार बचाया जा रहा है साथ ही उनका रेस्क्यू किया जा रहा है।
बंसल न्यूज के रिपोर्टर ने वहाँ का निरीक्षण करते हुए बताया कि 29 गाँव बारीश के कारण बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं और जो खेत हैं वो तालाबों में तब्दील हो गए हैं।
SDM ने लिया मामले का जायजा
साजा के SDM विश्वास राव भी वहाँ पहुंचे और उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्तिथि नियंत्रण में है और पिछले दो दिन में जो बारीश हुई थी उसने प्रत्यक्ष रूप से जो हमारे 29 गाँव थे वो ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
इसको देखते हुए राहत शिविर का आयोजन कर दिया गया है और भोजन और मेडिकल समेत सारी व्यवस्था कर दी गई है। लगभग 850 लोगों को हमने शिविर में रखा हुआ है।
इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है की गाँव से कनेक्शन टूट जाने की वजह से वहाँ पर नांव की मदद से भोजन और सारी सुविधाएँ पहुंचाई जा रही हैं।
कहा जा रहा है कि पानी कम होने पर उन गाँव की भी हालत देखी जाएगी। बाढ़ धीरे-धीरे काम हो रही है और जन जीवन जो अस्त-व्यस्त है वो भी धीरे-धीरे वापस सही हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Ganesh Chaturthi 2023: कोरबा में कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे, गणेशोत्सव के लिए 107 फीट ऊंचा पंडाल
Train Cancelled: बिलासपुर से चलने वाली 16 ट्रेनें फिर कैंसिल, कटनी रूट के यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
chhattisgarh news, saja news, chhattisgarh flood, saja flood, flood, flood news, heavy rain
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें