Advertisment

Chhattisgarh: साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में, इतने लोगों का किया रेस्क्यू, जानें पूरी खबर

Chhattisgarh: बेमेतरा में भारी बारीश से बाढ़ की स्तिथि बन गई है। आपको बता दें की साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।

author-image
Bansal News
Chhattisgarh: साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में, इतने लोगों का किया रेस्क्यू, जानें पूरी खबर

Chhattisgarh: बेमेतरा में भारी बारीश से बाढ़ की स्तिथि बन गई है। आपको बता दें की साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। 850 से भी ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

Advertisment

तालाबों में तब्दील हुए खेत

जिला प्रशासन ने राहत शिविर बनाए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और वहाँ से तुरंत ही जो इलाके जलमग्न हो चुके हैं वहाँ से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और राहत शिविर में भेजा जा रहा है।

ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी बीच जिला प्रसाशन के अधिकारी भी राहत शिविर में मौजूद हैं ताकि लोगों को बिना किसी परेशानी के राहत शिविर में लाया जा सके।

साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। 850 से भी ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भारी बारीश से बाढ़ की स्तिथि बन गई है और ऐसे में लोगों को लगातार बचाया जा रहा है साथ ही उनका रेस्क्यू किया जा रहा है।

Advertisment

बंसल न्यूज के रिपोर्टर ने वहाँ का निरीक्षण करते हुए बताया कि 29 गाँव बारीश के कारण बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं और जो खेत हैं वो तालाबों में तब्दील हो गए हैं।

SDM ने लिया मामले का जायजा

साजा के SDM विश्वास राव भी वहाँ पहुंचे और उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्तिथि नियंत्रण में है और पिछले दो दिन में जो बारीश हुई थी उसने प्रत्यक्ष रूप से जो हमारे 29 गाँव थे वो ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

इसको देखते हुए राहत शिविर का आयोजन कर दिया गया है और भोजन और मेडिकल समेत सारी व्यवस्था कर दी गई है। लगभग 850 लोगों को हमने शिविर में रखा हुआ है।

Advertisment

इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है की गाँव से कनेक्शन टूट जाने की वजह से वहाँ पर नांव की मदद से भोजन और सारी सुविधाएँ पहुंचाई जा रही हैं।

कहा जा रहा है कि पानी कम होने पर उन गाँव की भी हालत देखी जाएगी। बाढ़ धीरे-धीरे काम हो रही है और जन जीवन जो अस्त-व्यस्त है वो भी धीरे-धीरे वापस सही हो रहा है।

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Advertisment

Ganesh Chaturthi 2023: कोरबा में कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे, गणेशोत्सव के लिए 107 फीट ऊंचा पंडाल

CG Election 2023: पीयूष गोयल ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चावल खरीद में है गड़बड़ी, आंकड़े भी गलत

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा, “देश का नाम बदला तो जनता भाजपा वालों को देश से बाहर खदेड़ देगी”

Train Cancelled: बिलासपुर से चलने वाली 16 ट्रेनें फिर कैंसिल, कटनी रूट के यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

chhattisgarh news, saja news, chhattisgarh flood, saja flood, flood, flood news, heavy rain 

heavy rain chhattisgarh news flood flood news chhattisgarh flood saja flood saja news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें