/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Chhattisgarh-News.webp)
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांबाज अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जाएगा। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 25 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाना तय किया गया है।
छत्तीसगढ़ के राज्य के 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 अधिकारी (Chhattisgarh News) को सराहनीय सेवाओं के लिए और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक दिए जाना तय हुए हैं। CM साय के सचिव IPS राहुल भगत और IG सुशील चंद्र द्विवेदी को भी मेडल मिलेगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1823633406632321287
सराहनीय सेवा के लिए पदक MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE (MSM)
राहुल भगत, पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
सुशील चंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़
राजकुमार मिंज, सहायक पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
गुरजीत सिंह ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक, छत्तीसगढ़
प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़
प्रभुलाल कोमरे, कंपनी कमांडर, छत्तीसगढ़
द्वारिका प्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक, छत्तीसगढ़
धरम सिंह नरेटी, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़
रवीन्द्र कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें- Children In Plane: पहली बार प्लेन में बैठे नक्सल इलाके के बच्चे, देखेंगे आजादी का महापर्व, CM साय से करेंगे मुलाकात
वीरता पदक (जीएम) MEDAL FOR GALLANTRY (GM)
शिशुपाल सिन्हा इंस्पेक्टर
निर्मल जांगड़े सब- इंस्पेक्टर
अमैया चिलमुल हेड कांस्टेबल
फुला गोपाल हेड कांस्टेबल
तुलाराम कुहरामी हेड कांस्टेबल
गोपाल बोड्डू कांस्टेबल
हेमन्त एंड्रिक कांस्टेबल
मोती लाल राठौड़ कांस्टेबल
गोविंद सोडी कांस्टेबल
सुकारू राम कांस्टेबल
मुन्ना कड़ती कांस्टेबल
कृष्णा गली कांस्टेबल
भीमा कांस्टेबल
धनीराम कोरसा कांस्टेबल
कृष्णा ताती कांस्टेबल
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (PSM) Chhattisgarh News
आनंद सिंह रावत, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News)
सुधार सेवा CORRECTIONAL सर्विस (जेल विभाग) Chhattisgarh News
झीमन राम टोप्पो, हेड वार्डर
ज्ञानप्रकाश पैकरा, वार्डर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें