CG DSP Posting: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हाल ही में इंस्पेक्टर (Inspector) से पदोन्नत किए गए 21 उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें राज्य के सबसे संवेदनशील और नक्सल (Naxal) प्रभावित जिलों में पहली बार मैदानी तैनाती दी गई है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम (DGP Arun Dev Gautam) ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सभी नवपदस्थ डीएसपी को बस्तर रेंज (Bastar Range) के अंतर्गत आने वाले जिलों में एक महीने के लिए फील्ड ड्यूटी के लिए भेजा गया है।
किन जिलों में होगी तैनाती?
इन अधिकारियों की पोस्टिंग बीजापुर (Bijapur), सुकमा (Sukma), नारायणपुर (Narayanpur) और बस्तर (Bastar) जैसे अत्यधिक संवेदनशील जिलों में की गई है, जो लंबे समय से माओवाद और नक्सली हिंसा से प्रभावित रहे हैं।
इन जिलों में पुलिसिंग बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाती है, और यहां कार्य करने से अफसरों को जमीनी हकीकत से रूबरू होने का अनुभव मिलता है।
13 जून को अनिवार्य इन्डक्शन ब्रीफिंग
सभी नवपदस्थ डीएसपी को 13 जून 2025 को बस्तर IG कार्यालय में आयोजित Induction Briefing Session में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। यहां उन्हें स्थानीय भौगोलिक, सामाजिक और सुरक्षा परिदृश्य से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद अधिकारी अपने-अपने जिले में बतौर डीएसपी कार्यभार संभालेंगे और फील्ड में तैनात रहेंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में समायोजन के बीच शिक्षकों के लिए अहम फैसला: HC ने टीचर सरोज सिंह के तबादले पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला