Advertisment

बिलासपुर में इस दिन जनसभा को करेंगे संबोधित PM मोदी: 33 हजार करोड़ की देंगे सौगात, CM साय ने सभा स्थल का किया दौरा

PM Modi CG Visit: बिलासपुर में इस दिन जनसभा को करेंगे संबोधित PM मोदी, 33 हजार करोड़ की देंगे सौगात, CM साय ने सभा स्थल का किया दौरा

author-image
Harsh Verma
PM Modi CG Visit

हाइलाइट्स

  • बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक जनसभा
  • प्रधानमंत्री की जनसभा की जोरशोर से तैयारियां जारी
  • मुख्यमंत्री साय ने तैयारियों का लिया जायजा
Advertisment

PM Modi CG Visit: बिलासपुर जिले के बोदरी तहसील के मोहभठ्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को प्रस्तावित ऐतिहासिक जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सभा स्थल का दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

सीएम साय ने मुख्य मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच और अतिथियों की बैठने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस सभा में ₹33,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में डीएसपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज: युवती को शादी का झांसा देकर किया शोषण, जान से मारने की भी दी धमकी

Advertisment
आदिवासी अंचलों के विकास के लिए योजनाओं का करेंगे शुभारंभ 

प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी अंचलों के विकास के लिए विशेष योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए संचालित योजनाएं प्रमुख हैं। ये योजनाएं पीएम जनमन योजना के तहत लाई जाएंगी।

प्रदेशभर से लगभग 2 लाख लोग हो सकते हैं शामिल

मुख्यमंत्री साय ने 55 एकड़ में फैले सभा स्थल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। सभा में प्रदेशभर से लगभग 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने जल, छाया और चिकित्सा जैसी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा।

सीएम ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा दौरा होगा। इस आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में काम कर रहा है।

Advertisment

पीएम मोदी 33 हजार करोड़ की देंगे सौगात : CM साय ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, कहा –  ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री की सभा, सभी विभाग अलर्ट मोड पर करें काम

कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और कलेक्टर अवनीश शरण ने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में CRPF जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत: अंतिम संस्कार के दौरान सास-बहू के बीच हो गया विवाद, लड़ाई की ये थी वजह

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें