Advertisment

Chhatisgarh News: सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली, हथियार बरामद

author-image
Bansal News
Chhatisgarh News: सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली, हथियार बरामद

सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलमपार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है।

Advertisment

सुंदरर राज ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब फुलमपार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

https://twitter.com/ANI/status/1293421521294303235

कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां से चार नक्सलियों के शव, एक 303 रायफल, देसी बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें