CHHATISGARH KANKER: आर टी ओ विभाग कांकेर ने कड़ा रुख अपनाते हुए बेलगाम वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है । ऐसा बताया जा रहा था की इन दिनों कांकेर में बसों का परिचालन अवैध रूप से किया जा रहा था ।
शिकायत मिलने पर लिया एक्शन
बता दें, आर टी ओ विभाग कांकेर को शिकायत मिली थी कि इन दिनों कांकेर में उन बसों की संख्या बढ़ गई है । जिनके के पास पूरी तरह से सही दस्तावेजों मौजूद नही हैं । शिकायत पर तुरंत अमल करते हुए आर टी ओ विभाग ने ऐसे वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी । जहां उन्हें कई बसों में परमिट, फिटनेस, टैक्स, पॉल्यूशन,लाइसेंस, निर्धारित रूट पर चलने सम्बंधित कमियां मिली, इस दौरान नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही हिदायत दी गयी की वें जल्दी अपना दस्तावेज सही करा लें ।
यह भी पढ़ें :
Sports News: तेज गेंदबाजों का हुआ ओपन ट्रायल, जानें किसके सलाह पर काम कर रहा क्रिकेट बोर्ड
तीन दिनों तक चलेगी जांच
आर टी ओ अधिकारी ने बताया कि जांच लगातार तीन दिनों तक चलेगी, जिससे बसों का संचालन नियमानुसार हो सके। जिससे बेलगाम चल रही वाहनों पर अंकुस लगाया जा सके, क्योंकि कई बार बिना कोई दस्तावेज से चल रहे बसों से दुर्घटना होने के बाद उस वाहन की सही जानकारी मिल पाती है ।
ये भी पढ़ें : Sports News: तेज गेंदबाजों का हुआ ओपन ट्रायल, जानें किसके सलाह पर काम कर रहा क्रिकेट बोर्ड
Mumbai News: विमान में टेकऑफ से पहले बोला ‘हाईजैक’, बोलने पर क्या लिया गया एक्शन