Rajdhani Special Trains: जैसे ही त्योहारों का मौसम नजदीक आता है। घर से दूर रहने वाले सभी लोग अपने घर जाने का प्लान बनाने लगते हैं।
त्योहारों के मौसम में रिजर्वेशन मिलना बहुत ही कठिनाईं का काम होता। रेलवे ने छठ पूजा और आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए।
राजधानी एक्सप्रेस और कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है। बता दें उत्तर-रेलवे ने नई दिल्ली से पटना और सहरसा के लिए विशेष रेलगाडि़यां चलाने का निर्णय लिया है।
ये रहेगा स्पेशल ट्रेनों का दिन और समय
बता दें राजधानी स्पेशल रेलगाड़ी नई दिल्ली से पटना जंक्शसन के बीच चलेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें 10 नवंबर , 13 नवंबर, 15 नवंबर और 17 नवंबर तीन दिनों तक चलायी जाएँगी।
नई दिल्ली से शाम सात बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी। वहीँ पटना जंक्शन सुबह के 7:30 मिनट पर पहुंचेगी।
वहीँ पटना से वापसी के लिए यह गाड़ी 11 नवंबर , 14 नवंबर , 16 नवंबर , और 18 नवंबर को पटना जंक्श से सुबह के नौ बजे प्रस्थान करेगी।
साथ ही आनन्द विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन,आनंद विहार टर्मिनल से स्पेशल ट्रैन 10 नवंबर से चलाई जाएगी। जो आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि के 12 बजे प्रस्थान करेगी।
वापसी के समय यह गाड़ी 10 नवंबर से पटना जंक्शन से शाम के छह बजकर 45 मिनट पर निकलेगी।
नई दिल्ली से सहरसा जंक्श न के लिए विशेष रेलगाड़ी 10 नवम्बर से चलाई जाएगी। यह रेलगाड़ी नई दिल्लीट से दोपहर साढ़े तीन बजे प्रस्थान करेगी।
Rajdhani Special Trains, Festive Special Trains , Indian Railway,Train Dehli to Patna, Special Trains
ये भी पढ़े:
Twitter Paid Subscription: अब X चलाने के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन! Elon Musk ने किया ऐलान
Top Snowfall Destinations: सर्दियों में ये जगह दिलाएंगी स्वर्ग जैसा आनंद, आज ही घूमने का बनाए प्लान