/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MnGA4NfW-Untitled-design-1.webp)
Chhath Puja Special Train: छठ पर्व (Chhath Puja) और दीपावली (Diwali) पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे (Railways) ने खास इंतजाम किए हैं। रेलवे प्रशासन ने पुणे (Pune) और गाजीपुर सिटी (Ghazipur City) के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Train) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चार फेरों के लिए चलेगी। यात्रियों को लंबी दूरी के सफर में राहत देने के लिए ट्रेन में वातानुकूलित और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं।
रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन
त्योहारों के मौसम में घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दीपावली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हडपसर (पुणे) से गाजीपुर सिटी (Ghazipur City) के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह ट्रेन कुल चार फेरों (Four Trips) के लिए चलाई जाएगी ताकि यात्रियों को टिकट और सीट की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें: Bhilai drug Case: भिलाई में नशीली दवाओं का बड़ा खुलासा, जामुल पुलिस ने पकड़े दो आरोपी, बरामद 2805 अल्फा जोलम टैबलेट
ट्रेन का टाइम टेबल और रूट विवरण
- गाड़ी संख्या 01453 (HADAPSAR–GHAZIPUR CITY) हडपसर से 18, 22, 26 और 30 अक्टूबर को शाम 4 बजे रवाना होगी।
- यह अहमदनगर (Ahmednagar), बेलापुर (Belapur), कोपरगांव (Kopargaon), मनमाड (Manmad), भुसावल (Bhusawal), इटारसी (Itarsi), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni), सतना (Satna), मानिकपुर (Manikpur), प्रयागराज छिवकी (Prayagraj Chheoki), वाराणसी (Varanasi), जौनपुर (Jaunpur) और औड़िहार (Aunrihar) से होकर तीसरे दिन दोपहर 3 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 01454 (GHAZIPUR CITY–HADAPSAR) 20, 24, 28 अक्टूबर और 1 नवम्बर को सुबह 5 बजे रवाना होगी। यह औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, मनमाड, अहमदनगर होते हुए अगले दिन शाम 4:40 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए कोच व्यवस्था
इस पूजा स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच (Coaches) लगाए जाएंगे —
14 सामान्य द्वितीय श्रेणी (General Class)
2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC Second Class)
2 एसएलआर कोच (SLR Coaches)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें