/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/chhath-puja-special-trains-lucknow-bihar-purvanchal-2025-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- छठ पूजा 2025 के लिए विशेष अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें
- लखनऊ होकर पूर्वांचल और बिहार जाने की सुविधा
- साबरमती, नई दिल्ली, बढ़नी और चंडीगढ़ से ट्रेनें
Chhatth Puja Special Trains: छठ महापर्व 2025 के अवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेने पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों को लखनऊ होते हुए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। सभी ट्रेनें अनारक्षित कोचों के साथ चलेंगी, ताकि त्योहार के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो।
साबरमती–मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल
छठ पर्व के लिए 09483/09484 साबरमती–मुजफ्फरपुर–साबरमती अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
09483 ट्रेन 22 से 25 अक्टूबर तक साबरमती से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
ट्रेन का मार्ग: बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर।
वापसी में 09484 मुजफ्फरपुर–साबरमती स्पेशल 24 से 27 अक्टूबर तक चलाई जाएगी।
ट्रेन में कुल 20 अनारक्षित कोच होंगे।
नई दिल्ली–दरभंगा पूजा स्पेशल
त्योहारों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली–दरभंगा अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन 04434 22 अक्टूबर को दोपहर 1:20 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी।
मार्ग: गाजियाबाद, कानपुर, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर होते हुए दरभंगा।
ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें 14 स्लीपर और 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी के।
बढ़नी–पुणे पूजा स्पेशल
यात्रियों की मांग के अनुसार, रेलवे ने 05035 बढ़नी–पुणे अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
23 अक्टूबर को सुबह 7:45 बजे बढ़नी से रवाना।
लखनऊ के बादशाहनगर 12:17 बजे, ऐशबाग 12:50 बजे पहुंचेगी।
मार्ग: कानपुर, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, मनमाड होते हुए शाम 4:15 बजे पुणे पहुंचेगी।
चंडीगढ़–कटिहार और सरहिंद–सहरसा पूजा स्पेशल
उत्तर रेलवे ने त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रियों के लिए दो और अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
04562 चंडीगढ़–कटिहार स्पेशल: 22 अक्टूबर रात 11:50 बजे रवाना।
04564 सरहिंद–सहरसा स्पेशल: 23 अक्टूबर दोपहर 1:10 बजे रवाना।
दोनों ट्रेनों का मार्ग: सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर होते हुए बिहार।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन का समय और मार्ग पहले से सुनिश्चित कर लें, ताकि छठ महापर्व 2025 में यात्रा सुगम और सुरक्षित हो।
India-US Tariff Deal 2025: दिवाली पर भारत को बड़ा तोहफा, अमेरिका 50% से घटाकर 15% कर सकता है टैरिफ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/india-us-tariff-deal-2025-trade-hindi-news-zxc-.webp)
भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से जारी टैरिफ विवाद (India US Tariff Dispute) जल्द ही खत्म होने की संभावना है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच एक बड़ी ट्रेड डील (India US Trade Deal) अंतिम चरण में है... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें