/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhath-Puja-Madai-festival-Alirajpur-Drivers-union-strike-in-CG-India-vs-Australia-3rd-odi-hindi-news.webp)
Latest Updates 25 October: 25 अक्टूबर, शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
छठ पूजा की शुरुआत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/chhath-puja-hindi-news-300x225.avif)
सनातन धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है। यह पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के कई हिस्सों में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस साल 25 अक्टूबर, शनिवार से नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। इसी दिन से व्रती नियम-धर्म का पालन करते हुए सात्विक भोजन तैयार करेंगी और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी। धार्मिक मान्यता है कि नहाय-खाय के दिन ही छठ व्रत का संकल्प लिया जाता है। इस दिन श्रद्धालु छठी मैया और भगवान सूर्य को स्मरण करते हुए गीतों के माध्यम से उनका आह्वान करते हैं।
आलीराजपुर में मड़ई उत्सव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/madai-300x291.webp)
जनजातीय संस्कृति और कला परंपरा केंद्रित 'मड़ई उत्सव' का आयोजन अलीराजपुर में 25 से 27 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है। लोग इस दौरान अलग-अलग जनजातियों के पारंपरिक नृत्य और नृत्य-नाटिकाओं का भरपूर आनंद ले सकेंगे।
भोपाल में छठ पर्व
भोपाल में 50 से ज्यादा घाटों पर छठ पर्व का आयोजन होगा। सूर्य उपासना का 4 दिवसीय महापर्व छठ पूजा ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू होगा।
CG में ड्राइवर संगठन की हड़ताल की चेतावनी !
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cg-driver-strike-300x169.webp)
छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। स्ट्राइक की वजह से प्रदेश में 25 अक्टूबर से आवागमन के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ड्राइवरों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 अक्टूबर 2025 से अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन की चेतावनी दी है।
बस्तर ओलंपिक होगा शुरू
25 अक्टूबर 2025 से विकासखंड स्तर पर बस्तर ओलंपिक का आयोजन होगा। पिछले साल की तरह इस साल भी बस्तर ओलंपिक में सरेंडर कर चुके नक्सली भी खेल में हिस्सा लेंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/australia-vs-india-odi-match-300x200.avif)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है। अब भारत एक मैच जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगा। विराट कोहली दोनों मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं। भारतीय फैंस चाहेंगे कि उनके बल्ले से रन आएं। पिछले मैच में 73 रन की पारी खेलने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर भी नजरें होंगी कि वे भी बड़ी पारी खेलें।
विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच
विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच होगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें