/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhath-Puja.jpg)
Chhath Puja Dress: जैसा कि, 17 नवंबर से छठ पूजा की शुरूआत हो जाएगी वहीं पर इस दौरान परंपरा के अनुसार आउटफिट चुनें तो आपके लुक को और बढ़ा देते है। यहां पर महिला हो पुरूष, छठ पूजा के दौरान हर कोई पारंपरिक परिधान में नजर आता है।
कार्तिक मास में होता है ये पर्व
जैसा कि, कार्तिक मास में दिवाली का त्योहार मनाने के बाद लोग छठ पूजा की तैयारी शुरू करते है ये पर्व खास तौर पर यूपी बिहार में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इसकी तैयारी कई कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है। छठ पूजा का पर्व चार दिन तक चलता है। इस दौरान सुहागिन महिलाएं संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत परायण करती है।
इन आउटफिट को चुनें
यहां पर छठ पर्व के दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको भारी डिस्काउंट के साथ एक से बढ़कर एक आउटफिट मिलते है जिसे पहनने से आपका लुक सबसे अलग और स्टाइलिश लगेगा।
महिलाओं के लिए फैशन ट्रेंड्स
1- साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन करें ट्राई-
अगर आप इस खास मौके पर साड़ी पहनने का ऑप्शन चुनती है या इस मौके पर साड़ी पहननी जाती है तो इसके लिए आप बनारसी साड़ी, हल्की एंब्रायडरी वाली साड़ी पहन सकती है।
/bansal-news/media/post_attachments/www.sanskriticuttack.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230614-WA0055.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2021/10/249366752_644146480094920_6647935077683707821_n.jpg)
2- आर्गेंजा शिफॉन साड़ी है खास
अगर आप इस खास मौके पर पहनने के लिए हल्की साड़ी का ऑप्शन खोज रहे है तो, आर्गेंजा शिफोन की साड़ी भी इस मौके पर अच्छी लगेगी। ये हल्की होने के साथ ही स्टाइलिश लुक देती हैं। इसके साथ ही हैवी बॉर्डर वाली साड़ी भी एक सही विकल्प है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Dusty-Pink-Party-Wear-Organza-Chiffon-Saree-3.jpg)
3- कौन से रंगों को दें प्रायोरिटी
यहां पर साड़ियों में आप लाल, नारंगी, नीली, गुलाबी और हरे रंग की साड़ी का ऑप्शन चुन सकते है जो शुभ होने के साथ किसी भी पूजा के लिए सही होता है।
पुरूषों के लिए फैशन
यहां पर महिलाओं के अलावा पुरूष भी पर्व में पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करते है। वो भी सूर्य देवता को अरग देते वक्त पारंपरिक कपड़े ही पहनते हैं।
1- हाफ जैकेट के साथ साधारण कुर्ता
इस फैशन में आप ऐसे में लड़के साधारण कुर्ते पर एंब्राडडरी वाली हाफ जैकेट कैरी कर सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/tr:w-500,h-662,e-sharpen/media/catalog/product/8/0/800088128-1.jpg)
2-धोती-कुर्ता का चुनें विकल्प
धोती-कुर्ता भी एक बेहतर विकल्प है। इसे पहन कर आपका लुक स्टाइलिश के साथ खूबसूरत भी लगेगा। वैसे तो इन दिनों पुरुषों के बीच फ्लोरल प्रिंट कुर्ता या जैकेट ट्रेंड में है।
/bansal-news/media/post_attachments/image/1100/1300/xif0q/ethnic-set/j/l/r/42-mkd-wht-wht-36-banhussain-original-imagg3hwjvz5xxjj.jpeg)
ये भी पढ़ें
Current Affairs Quiz in Hindi: 16 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
CG Election 2023: वोटिंग से पहले जानिए चुनाव का सियासी समीकरण, जानिए क्या रहा पिछले 2 चुनाव के नतीजे
Merry Christmas Release Date: फैंस को करना पड़ेगा लंबा इंतजार, अब अगले साल रिलीज होगी फिल्म
Bilaspur News: दो ट्रकों में जोरदार भिड़त, बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 गिरा केवी का टावर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें