Advertisment

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व से जुड़े 5 सवाल, आप भी जानना चहेंगे इनका जवाब

छठ महापर्व कार्तिक माह के शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी तिथि को मनाया जाता है। इस साल 17 से 20 नवंबर तक चार दिन छठ पूजा का व्रत रखा जाएगा।

author-image
Bansal News
Chhath Puja 2023: छठ महापर्व से जुड़े 5 सवाल, आप भी जानना चहेंगे इनका जवाब

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व दिवाली के ठीक 6 दिन बाद यानी कि कार्तिक माह के शुक्‍ल पक्ष की षष्‍ठी तिथि को मनाया जाता है। इस साल 12 नवंबर को दिपावली का त्‍योहार है, जिसके ठीक 6 दिन बाद 17 से 20 नवंबर तक चार दिन छठ पूजा का व्रत रखा जाएगा।

Advertisment

यह लोकपर्व बिहार-झारखंड और पूर्वी यूपी में मनाया जाता है। इसके बावजूद, देश की बहुत बड़ी आबादी इस त्‍योहार की मौलिक बातों से अनजान है। आज हम ऐसे ही पांच सवालों के बारे में चर्चा करेंगे।

छठ में किन देवी-देवताओं की पूजा होती है?

छठ पूजा के दिन भागवान सूर्य देव और छठ मैया की पूजा करने कका विधान है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार सूर्य देव सभी जीवों के जीवन आधार हैं। वहीं छठ मैया संतानों की रक्षा करती हैं। बता दें कि इस दौरान सूर्यदेव की पत्नी उषा और प्रत्युषा को भी अर्घ्य दिया जाता है।

छठ माता कौन-सी देवी हैं?

शास्त्रों में सृष्‍ट‍ि की अधिष्‍ठात्री प्रकृति देवी के एक मुख्‍य अंश को देवसेना कहा गया है। साथ  ही प्रकृति का छठा अंश होने के कारण इन देवी का नाम छठ माता है। इसके अलावा इनका एक नाम कात्‍यायनी भी है। जिसकी पूजा नवरात्र की षष्‍ठी तिथि को होती है।

Advertisment

धार्मिक मान्‍यताओं अनुसार षष्‍ठी देवी को ब्रह्मा की मानसपुत्री कहा गया है। वहीं षष्‍ठी माता को ही स्‍थानीय बोली में छठ मैया कहा जाता है, जो नि:संतानों को संतान देती। साथ ही सभी बच्‍चों की रक्षा करती हैं।

छठ पूता की पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के सनुसार प्रथम मनु स्‍वायम्‍भुव के पुत्र राजा प्रियव्रत कोई संतान नहीं होने के कारण दुखी रहते थे। महर्षि कश्‍यप के कहने पर राजा ने यज्ञ कराया, जिसके बाद महारानी मालिनी ने एक पुत्र को जन्‍म दिया, जो मरा पैदा हुआ था।

कहा जाता है कि राजा का यह दुख देखकर एक दिव्‍य देवी प्रकट हुई और मृत राजा के मृत बच्‍चे को जीवित कर दिया था। जिससे राजा काफी प्रसंन्‍न हुए और षष्‍ठी देवी की स्‍तुति की। जिसके बाद से यह पूजा आज तक की जात रही है।

Advertisment

नदी-तालाबों के अलावा कहां कर सकते हैं पूजा?

नदी-तालाबों पर होने वाली भीड़ से बचने के लिए अब घरों में ही छठ मैया की पूजा करने का चलन तेजी के साथ बढ़ रहा है। बता दें कि कई लोग घर के आंगन या छतों पर भी छठ व्रत करते हैं, जो व्रत करने वालों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर ऐसा करते हैं।

अधिकतर महिलाएं ही क्‍यों करती हैं छठ पूजा?

छठ पूजा कोई भी कर सकता है, अब चाहे वह महिला हो या पुरुष। लेकिन महिलाएं संतान प्राप्‍ति और संतान के स्‍वास्‍थ्‍य लिए छठ पूजा बढ़-चढ़कर और पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं।

आप ने ऐसा जरूर देखा होगा कि महिलाएं कई कष्‍ट सहरकर परिवार के कल्‍याण के लिए कामना करती हैं, जबकि वह इस मामले में पुरुषों से भी आगे रहती हैं। यही कराण है कि  महिलाओं को त्‍याग-तप की भावनाओं से जोड़कर देखते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

CBI Raid: मंत्री और मेयर के आवास पर CBI का छापा, भारी संख्या में CRPF के जवान तैनात

Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स में लगाई मेडल्स की सेंचुरी, 28 गोल्ड के साथ आए कुल 107 मेडल

Odisha Metro Project: भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल परियोजना, 1 जनवरी 2024 को इसकी रखी जाएगी नींव

Advertisment

IND vs AUS: टीम इंडिया आज करेगी वर्ल्ड कप का आगाज, कंगारुओं से भिडे़ंगे भारतीय शेर, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

Viral Video: ऑडी में बैठकर सब्जी मंडी पहुंचा शख्स, वायरल वीडियो को देख हैरान हुए यूजर्स

Chhath Puja 2023, Chhath Puja 2023 in Hindi, Chhath Puja 2023 date, Chhath Puja kab se shuru hui, Chhath Puja par kiski puja hoti hai,

Advertisment
Chhath Puja 2023 Chhath Puja 2023 in hindi Chhath Puja 2023 date Chhath Puja kab se shuru hui Chhath Puja par kiski puja hoti hai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें