Advertisment

Chhath Puja 2022: दिल्ली में छठ के दिन रहेगा ड्राई-डे ! दिल्ली के उपराज्यपाल ने जारी किया आदेश

author-image
Bansal News
Chhath Puja 2022: दिल्ली में छठ के दिन रहेगा ड्राई-डे ! दिल्ली के उपराज्यपाल ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली। Chhath Puja 2022 इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने छठ के दिन (30 अक्टूबर) दिल्ली में ड्राई-डे (Dry Day) घोषित कर दिया है। बता दें कि, इसे लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा गया था।

Advertisment

दिल्ली उपराज्यपाल ने कही बात

आपको बताते चलें कि, दिल्ली उपराज्यपाल सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा कि, यमुना के पानी में झाग की वजह से छठ पूजा होना संभव नहीं है। जिस पर संज्ञान लेकर सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को निर्देश दिये हैं कि ये दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह छठ पर घाटों की साफ-सफाई का खास ख्याल रखे।उपराज्यपाल ने पत्र में लिखा कि कोरोना के बाद पहली बार छठ पूजा का आयोजन इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसके लिए बकायदा 840 से ज़्यादा छठ घाट तैयार किए गए हैं।

भारी श्रृद्धालु होगे जमा

आपको बताते चलें कि,  छठ के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं इसलिये तैयारियां भी उसी हिसाब से की जाएं. प्रशासन की ज़िम्मेदारी बनती है और किसी भी स्तर पर कोई कमी तैयारियों को लेकर न रहे। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने कहा कि, छठ घाटों पर साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी दिल्ली सरकार करे कि लोग सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें पर्यावरण का ध्यान रखें।

delhi chhath puja दिल्ली छठ पूजा chhath puja katha Chhath Puja 2022 छठ पूजा 2022 chhath puja 2022 date chhath puja 2022 date and time chhath puja 2022 kharna chhath puja 2022 muhurat chhath puja 2022 sandhya arghya chhath puja 2022 start date Chhath Puja importance mahaparv chhath puja छठ पूजा 2022 तारीख छठ पूजा 2022 शुरू होने की तारीख
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें